Mangal Dosh Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिसकी कुंडली के लग्न भाव पहले, चौथे, 7वें, 8वें या फिर बारहवें भाव में मंगल ग्रह उपस्थित हो तो उसकी कुंडली में मंगल दोष पाया जाता है। अगर व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष हो तो जीवन में उस कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर विवाह संबंधी परेशानी व्यक्ति के जीवन में मुसीबतें पैदा कर देती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं जिनकी कुंडली में मंगल दोष होता है। उन लोगों को रुपए-पैसों से जुड़ी हुई कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मंगल की अशुभ स्थिति से कुंडली में मांगलिक दोष बनता है। मंगल ग्रह से जुड़े दोष दूर करने के लिए व्यक्ति को हनुमान जी की पूजा करना चाहिए। आज हनुमान जयंती है। कुंडली में मंगल को शांत करने तथा मांगलिक दोष से राहत पाने के लिए हनुमान जयंती का दिन बेहद ही उत्तम माना जाता है। हनुमान जयंती पर कुछ खास उपायों को करने से मांगलिक दोष का प्रभाव काफी कम हो जाता है। साथ ही व्यक्ति के विवाह में आ रही रुकावटें भी दूर हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती के दिन मांगलिक दोष से राहत पाने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए।
मंगल ग्रह की शांति और मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए आज हनुमान जयंती के दिन मंगल यंत्र की अपने घर पर स्थापना करें। इसके अलावा आज मंगल चंडिका श्रोत का भी पाठ करें। इससे कुंडली में मांगलिक दोष का प्रभाव काफी कम होने लगता है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का जरूर जाप करें। साथ ही इस दिन चिड़ियों को दाना डालना चाहिए। मांगलिक दोष से राहत पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इससे शीघ्र लाभ मिलता है।
अगर आपकी कुंडली में मांगलिक दोष है तो आज हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही सुंदरकांड का पाठ करें। मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक आज के दिन लाल वस्त्र और लाल मसूर की दाल दान में दें। इन उपायों को करने से कुंडली में मंगल दोष का प्रभाव काफी कम हो जाता है। इसके अलावा कुंडली में मांगलिक दोष की वजह से अगर कन्या के विवाह में बाधा आ रही है। तो हनुमान जयंती पर पीपल के पेड़ या मिट्टी के घड़े से सांकेतिक विवाह करने से मंगल दोष खत्म हो जाता है।
Also Read: घर में बरकत लाने के लिए तुलसी से करें ये उपाय, ऐसे करें देखभाल
Also Read: शनिदेव की विशेष कृपा पाने के लिए शनिवार को करें ये उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…