होम / धर्म / राजयोग लेकर आते हैं ऐसे लोग जिनकी हथेली पर होती है ये स्पेशल रेखा, शादी से लेकर नौकरी तक नहीं खानी पड़ती कहीं भी ठोकर

राजयोग लेकर आते हैं ऐसे लोग जिनकी हथेली पर होती है ये स्पेशल रेखा, शादी से लेकर नौकरी तक नहीं खानी पड़ती कहीं भी ठोकर

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : December 17, 2024, 4:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

राजयोग लेकर आते हैं ऐसे लोग जिनकी हथेली पर होती है ये स्पेशल रेखा, शादी से लेकर नौकरी तक नहीं खानी पड़ती कहीं भी ठोकर

Palmistry: हथेली की रेखाओं में छिपे हैं सफलता के संकेत

India News (इंडिया न्यूज), Palmistry: हर व्यक्ति की हथेली पर अलग-अलग रेखाएं और निशान बने रहते हैं, इन रेखाओं का मतलब जातक के जीवन से जुड़ा होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, ये रेखाएं व्यक्ति के भविष्य और करियर के बारे में भी बता सकती हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति की हथेली पर बनने वाली रेखाएं उसके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देती हैं। ये रेखाएं यह भी बताती हैं कि जातक को अपने करियर में कितनी सफलता मिलेगी और उसे सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं। हथेली पर बनने वाली प्रमुख रेखाओं में से एक है ‘भाग्य रेखा’, जो करियर से जुड़ी होती है और जातक की मेहनत से जुड़ी सफलता की दिशा को दर्शाती है।

क्या होती है भाग्य रेखा?

अगर किसी व्यक्ति की हथेली के बीच में कोई खड़ी रेखा चलती है, तो उसे ‘भाग्य रेखा’ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह रेखा इस बात का संकेत देती है कि व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बावजूद अपने करियर में सफलता और सम्मान मिलेगा। इस रेखा का मजबूत और स्पष्ट होना एक सकारात्मक संकेत माना जाता है, जो दर्शाता है कि व्यक्ति अपने प्रयासों से कई उपलब्धियां हासिल कर सकता है।

हिंदू धर्म में शादी के बाद भी पूर्ण रूप से पवित्र मानी गई हैं ये महिलाएं, जानें इसके पीछे छिपी ये बड़ी वजह

इस रेखा से बनेगा सरकारी नौकरी का योग

इसके साथ ही सूर्य रेखा भी महत्वपूर्ण होती है। अगर आपकी हथेली में एक ही सूर्य रेखा है, जो हृदय रेखा को काटते हुए मस्तिष्क रेखा तक जा रही है, तो यह व्यक्ति के जीवन में सरकारी नौकरी और उच्च पद मिलने का संकेत देती है। वहीं अगर सूर्य रेखा के समानांतर दो रेखाएं हैं, तो यह व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के मजबूत होने को दर्शाती है और यह धन लाभ का संकेत है। इस प्रकार, हथेली की रेखाएं न केवल करियर के बारे में जानकारी देती हैं, बल्कि यह जीवन में सफलता की दिशा भी निर्धारित करती हैं।

क्यों घर में मृत्यु के बाद मुंडवाया जाता है पुरुषों का सिर? 99% लोग नहीं जानते असल वजह

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

bhagya rekhacareer palmistryguru parvathastrekha shastrahastrekha vigyanhatheli ki kin rekhaon se career ka pata chalta haipalmistrypalmistry about career and businesssurya rekha

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT