Hindi News / Dharam / Pandit Dhirendra Krishna Shastri Say On The Issue Of Marriage With Jaya Kishori What Did Pandit Dhirendra Krishna Shastri Say On The Issue Of Marriage With Jaya Kishori

'हम लोग तो…', जया किशोरी से शादी पर फिर बोले धीरेन्द्र शास्त्री? एक ही बार में मिटा दी सारी कंफ्यूजन

Baba Bageshwar to Marry Jaya Kishori: जब जया किशोरी से शादी पर बात को लेकर बोले धीरेन्द्र शास्त्री

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Baba Bageshwar to Marry Jaya Kishori: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है, हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपने और जया किशोरी के बीच शादी की अफवाहों पर खुलकर बोले। इन अफवाहों ने सोशल मीडिया और कई प्लेटफार्म्स पर काफी चर्चा बटोरी थी।

अफवाहों की शुरुआत और प्रतिक्रिया

जब उनसे पूछा गया कि “आपकी एक अफवाह तो उड़ी थी, जया किशोरी के साथ शादी वाली?” तो उन्होंने इसे बेबुनियाद और गलत बताया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “वो तो बेफिजूली की अफवाह थी। किसी भी बच्ची के साथ में किसी का कोई परिचय न हो, उसके साथ ऐसी अफवाह उड़ेगी तो हमें भी बहुत असहजता हुई।”

इन 3 चुनिंदा राशियों के लिए सोना से भी दोगुना फायदेमंद होता है चांदी की चेन का पहनना, धारण करते ही किस्मत की रेखाएं भी चल पड़ती है सफलता की ओर

Baba Bageshwar to Marry Jaya Kishori: जब जया किशोरी से शादी पर बात को लेकर बोले धीरेन्द्र शास्त्री

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उस समय वे काफी व्यस्त थे और कथाओं के आयोजन में लगातार यात्रा कर रहे थे। “हम तो ये इंटरव्यू वाले ही बताते थे कि हमारी उनसे शादी की अफवाह चल रही है। उस वक्त हम बहुत व्यस्त चल रहे थे। कथाएं लगातार चल रही थीं – कभी गुजरात, कभी कहीं। तो इन सब पर हम ध्यान देते नहीं थे उतना ज्यादा,” उन्होंने कहा।

क्यों नहीं सोना चाहिए दोपहर के समय? क्या होता है जब घर की स्त्री लेती है इस समय झपकी!

अफवाहों पर उनकी प्रतिक्रिया

पंडित धीरेंद्र ने बताया कि जब उन्हें इन अफवाहों के बारे में पता चला, तो उन्होंने इसे तुरंत खारिज किया। “बाद में पता लगा कि कुछ लफड़ा हो गया है। हमें तो पता नहीं। फिर हमने इंटरव्यू में बोला भी कि ये मिथ्या है। हमारा कोई ऐसा भाव नहीं।” उन्होंने जया किशोरी को अपनी बहन की दृष्टि से देखने की बात कही और अफवाहों को झूठा और निराधार बताया।

जया किशोरी से बातचीत का जिक्र

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि दोनों के बीच कभी भी व्यक्तिगत बातचीत नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जब गौतम खट्टर जी के माध्यम से फोन पर संक्षिप्त चर्चा हुई थी। “बीच के दिनों में शायद एक बार कोई चर्चा हुई है अभी कुछ दिन पहले। वो भी एक बहुत अच्छे सनातन के प्रति प्रेजेंटेशन रखते हैं गौतम खट्टर जी। उनके साथ बैठे थे तो उन्होंने फोन लगाकर चर्चा करवाई थी। बाकी हमारी कभी कोई बात नहीं हुई।”

इन मुलांक वालों के जीवन में आ सकता है बड़ा उछाल, भाग्य के द्वार पर पड़ेंगे मां लक्ष्मी के पैर, जानें क्या खास लाया है सोमवार!

अफवाहों पर शास्त्री जी की स्पष्टता

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्पष्ट किया कि वे कभी भी इस प्रकार की भावनाओं के साथ नहीं जिए हैं। उन्होंने कहा, “हम तो कभी इस भाव में जिए ही नहीं और बहन की दृष्टि से हम देखते हैं। लोगों ने ये झूठ-मूठ कर न जाने क्या-क्या बना दिया है। हम लोग तो कभी मिले नहीं।”

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जया किशोरी के साथ शादी की अफवाहों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका जया किशोरी से कोई व्यक्तिगत परिचय नहीं है और वे उन्हें बहन की दृष्टि से देखते हैं। इन अफवाहों ने भले ही मीडिया में हलचल मचाई हो, लेकिन शास्त्री जी के इस स्पष्टीकरण से स्थिति पूरी तरह साफ हो गई है।

फिर शुरू होगी Premanand Maharaj की पदयात्रा…विरोध में खड़े हुए सोसाइटी के अध्यक्ष ने पैरों में गिरकर मांगी माफी

Tags:

Baba BageshwarBaba Bageshwar to Marry Jaya Kishori
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue