Pausha Putrada Ekadashi 2025: आज पौष माह की एकादशी तिथि है और इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी भी कहा जाता हैं. आज का दिन बेहद खास और शुभ हैं, क्योंकि आज 3 शुभ योग का संयोग बन रहा हैं. आइये जानते हैं आज बन रहे इन 3 शुभ योग के बारे में और आज के दिन के शुभ मुहूर्त और सही पूजा विधि के बारे में
Pausha Putrada Ekadashi 2025
Pausha Putrada Ekadashi 2025: आज पौष माह की एकादशी तिथि है और पौष एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. हर एकादशी की तरह पुत्रदा एकादशी का भी हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व होता है, मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति पुत्रदा एकादशी का व्रत करता उसे संतान सुख मिलता है और पारिवार में खुशहाली आती है, इसके अलावा पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए पापों को खत्म करन के लिए भी एक्दाशी का व्रत बेहद फलदायी माना जाता है.
आज पुत्रदा एकादशी का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज 3 बेहद शुभ योग का यंयोग बन रहा है. इस शुभ योग में भगवान विषणु और मक्ष्मी की पूजा आपके लिए बेहद लाभदायक हो सकती है. आज के दिन पुत्रदा एकादशी व्रत करने से आपकी मनचाही इच्छा भी पूरी हो सकती है. आइये जानते हैं आज के बिन बन रहे 3 शुभ योग के संयोग के बारे में और आज के दिन के शुभ मुहूर्त और पुत्रदा एकादशी की सही पूजा विधि के बारे में.
पंचांग के अनुसार पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 30 दिसंबर के दिन सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और यह तिथि अगले दिन 31 दिसंबर की सुबह 5 बजे तक रहेगी. ऐसे में कुछ लोग 30 दिंसबर को एकादशी का व्रत करेंगे और कुछ लोग 31 दिंसबर को पुत्रदा एकादशी का व्रत करेंगे
अभिजीत मुहूर्त: 12:18 PM – 1:01 PM
अमृत काल: 9:31 AM – 11:09 AM
ब्रह्म मुहूर्त: 5:39 AM – 6:27 AM
विजय मुहूर्त: 2:16 PM – 2:58 PM
गोधूलि मुहूर्त: 5:30 PM – 5:58 PM
अभिजीत मुहूर्त: 12:09 PM – 12:51 PM
अमृत काल: 7:45 AM – 9:21 AM
ब्रह्म मुहूर्त: 5:27 AM – 6:15 AM
विजय मुहूर्त: 2:13 PM – 2:55 PM
गोधूलि मुहूर्त: 5:32 PM – 6:00 PM
त्रिपुष्कर योग: आज पौष पुत्रदा एकादशी के दिन त्रिपुष्कर योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. यह शुभ योग 31 दिसंबर के दिन सुबह 5 बजे से लेकर 7 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. यानी करीब 2 घंटे 14 मिनट तक यह विशेष योग बनेगा. इस दौरान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना सबसे फलदायी होगा. ज्योतिष शास्त्र में त्रिपुष्कर योग को अत्यंत शुभ योग माना जाता है. इस योग में किए गए कार्य जैसे खरीदारी, भूमि, आभूषण, और व्यापारिक सौदों का फल तीन गुना मिलता है
सिद्धि योग: साल 2025 की इस अंतिम एकादशी यानी आज पौष पुत्रदा एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग रहने वाला है. यह शुभ योग 30 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर को सुबह 1 बजकर 1 मिनट तक रहेगा, उसके बाद साध्य योग शुरू हो जाएगा. श्री हरि भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करने यह समय सबसे शुभ है.
रवि योग: द्रिक पंचांग के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी पर रवि योग भी रहने वाला है. यह शुभ योग 31 दिसंबर को सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 28 मिनट तक रहने वाला है. इस शुभ योग में दान-स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है.
पुत्रदा एकादशी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहन लें, इसके बाद घर के मंदिर की सफाई करें और गंगाजल से शुद्ध करें, भगवान विष्णु की मूर्ति और उसके सामने दीपक जलाए और व्रत का संकल्प लें. पूजा के समय भागवान विष्णु जी को तुलसी के पत्ते जरूर चढ़ाएं, क्योंकि यह उन्हें अत्यंत प्रिय होती है. साथ ही भगवान विष्णु को फूल, फल, धूप और दीप अर्पित करें. इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. अगर पूरा पाठ संभव न हो, तो श्रद्धा से विष्णु चालीसा या नाम स्मरण भी किया जा सकता है. दिन भर व्रत रखें या फलाहार करें. साथ ही क्रोध, झूठ और नकारात्मक सोच से दूर रहें. शाम के समय भगवान विष्णु जी की आरती करें और मिठे का भोग लगाए. इसके बाद मंदिर जा कर क्षमता अनुसार जरूरतमंदों को भोजन या वस्त्र दान दें. अगले दिन द्वादशी तिथि पर व्रत का पारण कर लें.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग में फ्रेंचाइजी का बजट 13 लाख से बढ़ाकर 16…
नोएडा के अमिटी यूनिवर्सिटी में फेयरवेल फंक्शन के दौरान लड़कियों ने साड़ी पहनकर 'उई अम्मा'…
फिल्म 'धुरंधर' की सफलता के बावजूद अक्षय खन्ना अपनी शर्तों की वजह से 'दृश्यम 3'…
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक 22 वर्षीय युवक, सचिन सिंह ने अपनी पत्नी श्वेता…
College Teacher Performance: उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए ओडिशा सरकार ने सख्ती दिखाई…
Do Deewane Seher Mein Teaser Review: मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi)…