होम / धर्म / Planning To Visit On New Year Visit These Places: नए साल पर घूमने का बना रहे प्लान, इन जगहों पर जाएं

Planning To Visit On New Year Visit These Places: नए साल पर घूमने का बना रहे प्लान, इन जगहों पर जाएं

BY: India News Editor • LAST UPDATED : December 16, 2021, 2:32 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Planning To Visit On New Year Visit These Places: नए साल पर घूमने का बना रहे प्लान, इन जगहों पर जाएं

इंडिया न्यूज, अंबाला:

Planning To Visit On New Year Visit These Places:

साल 2021 खत्म होने वाला है और नया साल 2022 आने वाला है। ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कुछ लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बाहर घूमने जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी घूमने जाना चाहते हैं तो भारत में कुछ बेहतरीन जगह जैसे कि गोवा, नॉर्थ-ईस्ट, मनाली आदि पर जा सकते हैं।

Planning To Visit On New Year Visit These Places

गुलमर्ग: अगर आप किसी ठंडी जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं गुलमर्ग बेहतरीन जगह है। गुलमर्ग कपल्स के लिए अच्छी जगह है जहां आप बफीर्ली वादियों के बीच अपने पार्टनर के साथ यादगार समय बिता सकेंगे। गुलमर्ग में आप खूबसूरत नजारों के साथ लजीज कश्मीरी व्यंजनों और स्कीइंग के मजे उठा सकते हैं।

केरल : केरल साउथ इंडिया में नए साल का जश्न मनाने के लिए केरल सबसे अच्छी जगहों में से एक है। समुन्द्र पार्टियों के लिए हमेशा से ही रोमांचक हैं। केरल की सुंदरता को देखकर सबका मन मोह जाता है। केरल समुद्र तट प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है।

गोवा: गोवा भारत की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है। ज्यादातर लोग नया साल या क्रिसमस मनाने के लिए यहां जाना पसंद करते हैं। यहां भारतीयों के अलावा बड़ी तादात में विदेशी भी आते हैं। गोवा में खूबसूरत बीच, लाइव म्यूजिक और नाईट पार्टीज नए साल के जश्न को और भी ज्यादा खुशनुमा बना देते हैं।

नॉर्थ-ईस्ट: अगर नए साल पर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो नॉर्थ-ईस्ट जा सकते हैं। उत्तर पूर्वी भारत हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा है। यहां आप अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, त्रिपुरा या नागालैंड घूमने जा सकते हैं।

मनाली: मनाली का आप अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ एक प्राइवेट पार्टी का आनंद ले सकते हैं। मनाली के होटलों में भी न्यू ईयर पार्टीज का काफी अच्छा आयोजन किया जाता है। मनाली में आप सोलंग घाटी और कुफरी जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

READ ALSO : What Should We Eat to Lose Weight वजन कम करने के लिए हमें किस का सेवन करना चाहिए
Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Kerala

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT