होम / धर्म / 80 वर्षों तक नही होगी प्रेमानंद जी महाराज की मृत्यु, जानें किसने की थी भविष्यवाणी?

80 वर्षों तक नही होगी प्रेमानंद जी महाराज की मृत्यु, जानें किसने की थी भविष्यवाणी?

BY: Preeti Pandey • LAST UPDATED : December 18, 2024, 3:51 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

80 वर्षों तक नही होगी प्रेमानंद जी महाराज की मृत्यु, जानें किसने की थी भविष्यवाणी?

Premanand ji Death Prediction: 80 वर्षौं तक नही होगी प्रेमानंद जी महाराज की मृत्यु

India News (इंडिया न्यूज), Premanand ji Death Prediction: वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज अक्सर भक्तों को जीवन के रहस्यों के बारे में बताते नजर आते हैं। उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। प्रेमानंद महाराज को ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नामक गंभीर बीमारी है। वे पिछले 19 सालों से किडनी की इस बीमारी से पीड़ित हैं। इसके बावजूद उनका आभामंडल देखने लायक है। प्रेमानंद जी का मानना ​​है कि हमें अपने कर्मों का फल भोगना ही पड़ता है। लेकिन भगवान की शरण में जाने से यह पीड़ा कम हो जाती है।

सत्संग में की थी मृत्यु की भविष्यवाणी

एक बार जब आप भगवान के सामने समर्पण कर देते हैं, तो आपका ख्याल रखना उनका काम है, आप बस राधे-राधे जपते रहें। प्रेमानंद जी ने एक महात्मा का भी ज़िक्र किया जिन्होंने सत्संग में अपनी मृत्यु की भविष्यवाणी की थी। प्रेमानंद जी ने बताया कि जब उनकी दोनों किडनियाँ खराब हो गईं, तो वे निराश हो गए थे। एक बार श्रीजी की सेवा करते हुए वे अपने पूजा के बर्तन धो रहे थे। हमें एक संत दिखे। सफ़ेद कपड़े। बहुत गोरा रंग।

घर के मंदिर में रख दी जो ये 2 मूर्तियां, कभी धन की कमी छू भी नही पाएगी, झट से दूर हो जाएगी कंगाली!

संत से हुइ बात

संत ने पूछा साधु होकर इतने दुखी क्यों हो? मैंने कहा- दुखी क्यों हो? दोनों किडनी फेल हो गई हैं। इसकी कोई दवा नहीं है. शरीर में दर्द भी है। उन्होंने कहा- दुखी मत हो. खुश रहो. कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा- अभी तो नहीं मरोगे ना? मैंने कहा- डॉक्टर ने कहा है कि तुम मर जाओगे। उन्होंने कहा- 80 साल की उम्र तक तुम नहीं मरोगे। ये शब्द कहने के बाद वो फिर कभी नहीं दिखे।

घर के मंदिर में रख दी जो ये 2 मूर्तियां, कभी धन की कमी छू भी नही पाएगी, झट से दूर हो जाएगी कंगाली!

Tags:

Premanand ji Death Prediction

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT