संबंधित खबरें
शिव की नगरी काशी से कभी नहीं लानी चाहिए ये 2 चीजें घर, पाप नहीं महापाप बन जाएगी आपकी ये भूल?
पूरे 9 साल के बाद इन 5 राशियों पर शांत हुआ मां काली का गुस्सा, अब जिंदगी में दिखेंगे दो बड़े बदलाव
शुक्र-शनि मिलकर बना रहे ऐसा भयंकर योग, 3 राशी वाले बनेंगे राजा, जानें क्या-क्या बदल जाएगा
इस विशेष समय में बेहद प्रबल रहता है राहु…बस इस प्रकार करनी होती है पूजा और भर देता है धन-धान्य से तिजोरी
महाभारत युद्ध के बाद तबाह होने वाला था भारत, नहीं बचता एक भी आदमी, जानें 18 दिनों तक ऐसा क्या हुआ?
महाभारत में दुर्योधन के कुकर्मों के बाद भी क्यों मिला स्वर्ग, और पांडवों को अपनी अच्छाई के बाद भी इस एक गलती के कारण झेलना पड़ा था स्वर्ग!
India News (इंडिया न्यूज़), Rules of Blowing Conch: हिंदू धर्म में शंख को पवित्र वाद्ययंत्रों में से एक माना जाता है। धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत शंख की ध्वनि से की जाती है। जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी प्रिय है, उसी प्रकार भगवान विष्णु को शंख भी काफी प्रिय है। शंख बजाने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। लेकिन शंख बजाने के लिए कुछ नियम भी हैं जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए। इन नियमों का पालन करके ही हम शंख की ध्वनि का आप लाभ उठा सकते हैं तो चलिए इसके बारें में विस्तार से जानते हैं कि आखिर क्या है इसे बजाने का नियम।
Indian Navy: एक्शन में आई भारतीय नौसेना, अरब सागर में अगवा जहाज को बचाने के लिए अभियान किया शुरु
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रात के समय शंख बजाने से मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। इससे मन अस्थिर हो जाता है और व्यक्ति के मन में अज्ञात भय बना रहता है। शंख बजाने वाले व्यक्ति को भले ही इससे कोई खास फर्क न पड़े, लेकिन दूसरे लोग अचानक शंख की आवाज सुनकर डर सकते हैं। साथ ही रात के समय शंख बजाना स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है। इसके साथ ही मान्यताएं यह भी कहती हैं कि रात में शंख बजाने से देवताओं की नींद में खलल पड़ता है और देवी-देवता हमसे नाराज हो जाते हैं। शंख में कुछ ध्वनि तरंगें होती हैं जो भगवान तक पहुंचती हैं यानी हमें भगवान से जोड़ती हैं लेकिन रात के समय देवता सो जाते हैं इसलिए रात के समय शंख नहीं बजाना चाहिए। दिन के समय देवी-देवता जागृत अवस्था में होते हैं, इसलिए दिन के समय शंख बजाने से हम ईश्वर से जुड़ते हैं। इसलिए हमें दिन के समय ही शंख बजाना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.