संबंधित खबरें
दुश्मनी के बावजूद भी क्यों पांडवों ने कर्ण के बेटे को सौंप दिया था इन्द्रप्रस्थ का राजपाठ? कौन था कर्ण का वो एक बेटा जो रह गया था जीवित?
कलियुग की स्त्रियों को लेकर श्रीकृष्ण की अर्जुन से कही ये 3 बातें आज हो रही है पत्थर की लकीर की तरह सच, जानें सबकुछ
पर्स में ये एक चीज रखते ही खींची आती है मां लक्ष्मी…पैसों के साथ-साथ जीवन में भी भर देती है सुख-समृद्धि
2025 में राहु-केतु करेंगे इन 3 राशियों का बंटा धार, राजा से फ़कीर बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, जानें नाम
शिव की नगरी काशी से कभी नहीं लानी चाहिए ये 2 चीजें घर, पाप नहीं महापाप बन जाएगी आपकी ये भूल?
पूरे 9 साल के बाद इन 5 राशियों पर शांत हुआ मां काली का गुस्सा, अब जिंदगी में दिखेंगे दो बड़े बदलाव
India News (इंडिया न्यूज़), Sargi Ki Thali: सुहागिन महिलाओँ के लिए करवा चौथ का त्योहार बहुत ही अहम माना जाता है, इस त्योंहार का महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं। हर साल की तरह इस साल भी महिलाएं करवा चौथ व्रत के लिए काफी उत्साहित हैं। इस साल यह त्योहार 1 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और शाम को चांद को अर्घ्य देने के बाद खत्म यानी खोला जाता है। इस व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा के पूजन का विधान रहता है।
करवा चौथ के इस व्रत में व्रती सास अपनी बहू को सरगी देती है। अगर किसी व्रती महिला की सास नही हैं तो उनकी जेठानी या फिर बड़ी बहन इस रस्म को निभा सकती हैं। माना जाता कि, सरगी के बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा रहता है। सरगी की थाली में ऐसी चीजें शामिल करें जो आपको पूरा दिन एनर्जी से भरपूर बनाए रखें और आपको भूख भी ज्यादा ना लगे। तो चलिए जानते हैं कि, सरगी की थाली में आपको क्या-क्या शामिल करना चाहिए है?
बता दें कि, सरगी की थाली में श्रृंगार की वस्तुएं जैसे कि कुमकुम, बिंदी, मेहंदी, पायल, कांच की चूड़ियां, लाल साड़ी, गजरा, सिंदूर, महावर, पायल, मांग टीका, पायल, बिछिया, काजल, कंघी रखी जाती है। इसके साथ ही सरगी की थाली में फल, मिठाई और ड्राईफ्रूट्स भी रखें जाते हैं।
करवा चौथ के इस खास व्रत के दिन सूर्योदय से पहले ही सरगी का रस्म निभाई जाती है। करवा चौथ के दिन सुबह करीब 4-5 बजे के बीच सरग कर लेना चाहिए। सरगी के समय तेल-मसाले वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त में सरगी का सेवन अच्छा रहता है।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.