India News( इंडिया न्यूज़),Shani Grah: शनि को लेकर लोगों के मन में कई भ्रांतियां हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि शनि हमेशा आपको बुरे परिणाम ही देंगे, लेकिन ऐसा सोचना गलत है। न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि आपको आपके कर्मों के अनुसार ही परिणाम देते हैं। आज हम अंक ज्योतिषी, लाइफ कोच और काउंसलर वन्या आर्या जी से शनि से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब जानेंगे।
शनि को लेकर लोगों में भय रहता है। हालांकि, कर्मदाता शनि आपके कर्मों के अनुसार ही परिणाम देते हैं। अगर आपके कर्म अच्छे हैं तो आपको शनि से डरना नहीं चाहिए। अच्छे कर्म वाले लोगों को साढ़ेसाती, ढैय्या में भी डरने की जरूरत नहीं है। हां, अगर आप मेहनत करने से कतराते हैं तो आपको शनि से जुड़े अच्छे परिणाम पाने में दिक्कतें जरूर आ सकती हैं। वहीं, मेहनत करने वाले व्यक्ति को शनि अपार धन भी दे सकते हैं। शनि के व्यवहार को आप उसके अंक 8 से समझ सकते हैं, एक तरह से यह अनंत का प्रतीक है, ऐसे में जब शनि देगा तो आपकी सोच की सीमा से परे देगा।
Shani Grah: शनि ने छोड़ दिया है साथ! लटपटाने लगे हैं काम
शनि की साढ़ेसाती वह समय होता है जब शनि व्यक्ति को बहुत कुछ सिखाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साढ़ेसाती सिर से शुरू होकर पैरों से उतरती है। यानी साढ़ेसाती के शुरुआती ढाई सालों में आपको मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं साढ़ेसाती का आखिरी चरण आपको भागदौड़ करवा सकता है। साढ़ेसाती के दौरान आपको अपने गुणों का भी एहसास होता है और साथ ही आपको अपने और पराए का फर्क भी पता चलता है।
शनि के खराब होने पर व्यक्ति बुरी संगत में पड़कर पैसा बर्बाद कर सकता है। ऐसे लोग नशे के आदी हो सकते हैं और व्यभिचार भी कर सकते हैं। ऐसे लोगों को बार-बार धन की हानि होती है। ऐसे लोगों के काम भी बार-बार बिगड़ते हैं। शनि के कमजोर होने पर अच्छे नौकर नहीं मिलते, कार्यस्थल पर कनिष्ठ लोग उन पर हावी हो सकते हैं और उनका व्यवहार भी अपने अधीनस्थों के साथ अच्छा नहीं रहता।
छोड़ दें ये 6 आदतें वरना कभी नही बन पाएंगे अमीर, कितना भी घिस लें जूता…खाली रहेगा बटवा