होम / Shani Saade Sati: 2025 में मेष राशि पर शुरू होगी शनि की साढ़े साती, जानिए मकर-मीन का क्या रहेगा हाल

Shani Saade Sati: 2025 में मेष राशि पर शुरू होगी शनि की साढ़े साती, जानिए मकर-मीन का क्या रहेगा हाल

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : February 22, 2024, 5:52 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Shani Saade Sati: वैदिक ज्योतिष में नौ ग्रहों का वर्णन किया गया है, जिनमें शनिदेव सबसे धीमी गति से गोचर करते हैं। शनि देव को 12 राशियों का चक्र को पूरा करने में 30 साल का समय लगता है। शनि की साढ़ेसाती बहुत कष्टकारी होती है, जिस भी व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती होती है उसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साढ़े साती का प्रभाव अगली राशि और 12वें स्थान वाली राशि पर भी पड़ता है जिस पर शनि की साढ़े साती होती है। शनिदेव को इन तीन राशियों से भ्रमण करने में लगभग साढ़े सात वर्ष का समय लगता है, जिसे साढ़ेसाती कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं 2024 और 2025 में शनि साढ़े साती का असर किन- किन राशियों पर पड़ेगा और किसे राहत मिलेगी।

ये भी पढ़े- Indian Manager Killed in UK: ब्रिटेन में अपराध का बोल-बाला, काम से घर जाते समय भारतीय मूल के नागरिक की हत्या

शनि की साढ़ेसाती 2024

बता दें कि, शनि ने 17 जनवरी, 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश किया और अभी भी इसी राशि में मौजूद हैं। शनि के कुंभ राशि में मौजूद होने के कारण 2024 में मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग शनि की साढ़े साती के प्रभाव में रहेंगे और वृश्चिक और कर्क राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा। इस समय मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का पहला चरण, कुंभ राशि वालों पर दूसरा चरण और मकर राशि वालों पर अंतिम चरण चल रहा है।

शनि की साढ़ेसाती 2025

शनि देव साल 2025 में 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि 2028 तक मीन राशि में रहेंगे। ऐसे में मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी, जिसका प्रभाव 31 मई 2032 तक रहेगा। शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही लोगों पर मकर राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी। वहीं कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव 3 जून 2027 तक रहने वाला है।

डिस्क्लेमर : हम यह दावा नहीं करते कि इस लेख में दी गई सारी जानकारी पूरी तरह से सत्य और सटीक है। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

ये भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT