India News (इंडिया न्यूज),Sawan 2024 Jyotirlinga: 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. सावन के महीने में 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने से ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मान्यता है कि यहां भगवान शिव ज्योति रूप में विराजमान हैं।
1- सोमनाथ ज्योतिर्लिंग: गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह में स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग को 12 ज्योतिर्लिंग में प्रथम स्थान पर है। इसके बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर निर्माण स्वयं चन्द्र देव ने किया था।
2- मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग: आंध्र प्रदेश में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग को दक्षिण भारत का कैलाश भी कहा जाता हैं। यहां के शिवलिंग में शिव-शक्ति दोनों विराजित हैं।
3- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग: मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट के पास महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है। यहां कुंभ मेला भी आयोजित किया जाता है। यह एक मात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है।
4- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग: मध्य प्रदेश के इंदौर से थोड़ी दूर पर स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ऊं के आकार में बना हुआ है।
5- केदारनाथ ज्योतिर्लिंग: उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट अप्रैल माह में खुलते हैं और नवंबर माह में मंदिर के कपाट बंद हो जाता हैं। ऐसा कहा जाता है कि महाभारत के समय पर यहां शिव जी ने पांडवों को बेल रूप में दर्शन दिए थे।
पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा, इस एक चीज से पैसों की होगी बारिश
6- भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग: महाराष्ट्र के पुणे में स्थित शिवलिंग को मोटेश्वर महादेव भी कहा जाता हैं।
7- काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग: यूपी के वाराणसी में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग सप्तपुरियों में से एक माना जाता है। कहते हैं यहां जिसकी मृत्यु होती है उसको सीधा मोक्ष मिलता है।
8- त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग: महाराष्ट्र के नासिक में स्थित इस शिवलिंग में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों विराजित हैं। गौतम ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर शिव जी यहां विराजित हुए थे।
9- वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग: यह ज्योतिर्लिंग झारखंड के देवघर में स्थित है। रावण ने इस स्थान पर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न के लिए अपने 9 सिरों को काटकार शिव जी को अर्पित कर दिया था।
10- नागेश्वर ज्योतिर्लिंग: यह ज्योतिलिंग गुजरात के द्वारका में है। शिवपुराण के अनुसार शिवजी का एक नाम नागेशं दारुकावने भी है जिसका अर्थ होता है नागों का ईश्वर।
11- रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग: तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग स्थित है। शिव पुराण के अनुसार इस ज्योतिर्लिंग का निर्माण स्वयं भगवान श्रीराम ने किया था। भगवान राम के द्वारा बनाए जाने के कारण इस ज्योतिर्लिंग का नाम रामेश्वरम पड़ा है।
12- घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग: महाराष्ट्र में औरंगाबाद के पास दौलताबाद क्षेत्र में स्थित है। पुराणों के अनुसार घुश्मेश्वर महादेव के दर्शन कर लेने मात्र से ही मनुष्य को जीवन का हर सुख मिलता है।
Ramayana: वनवास में भगवान राम ने किया था इन 4 चीजों का निर्माण, आज के समय में यह है ये जगह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.