संबंधित खबरें
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
दान में जो दे दिए इतने मुट्ठी चावल तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे आपके अच्छे दिन, जानें सही तरीका और नियम?
India News(इंडिया न्यूज), Sawan 2024: साल 2024 में सावन की शुरूआत 22 जुलाई 2024 सोमवार से हो रही है और इसका समाप्न 19 अगस्त 2024 को होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार के सावन काफी शुभ होने वाले है। जिसके अदंर छह शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें 2 राजयोग भी शामिल हैं। ऐसे में सोमवार की रात को केवल 2 उपाय करने से शिव प्रसन्न होंगे।
नवम पंचम योग: चंद्रमा और मंगल एक दूसरे से नौवें और पांचवें भाव में मौजूद रहेंगे, जिससे नवम पंचम राजयोग बन रहा है। इस योग में शिव की पूजा करने से कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर होते हैं।
शश राजयोग: इस दिन शनि देव अपनी ही राशि कुंभ में विराजमान रहेंगे, जिससे शश नाम का राजयोग बन रहा है। इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से शनि दोष दूर होता है। Sawan 2024
Ramayan: महाज्ञानी रावण ने मरने से पहले बताए थे ये 3 सच, कलयुग में आते है काम
शिव मुट्ठी में 5 अनाज होते हैं- अरहर की दाल, अक्षत, गेहूं, काले तिल और मूंग की दाल। इन सभी को मुट्ठी भर में इकट्ठा करके शिव मंदिर में चढ़ाएं।
अरहर की दाल:- सुख, शांति और समृद्धि के लिए एक मुट्ठी पीली अरहर की दाल चढ़ानी चाहिए।
चावल:- भगवान शिव को चावल चढ़ाते समय ध्यान रखें कि वह टूटे हुए न हों। इससे सभी तरह के संकट दूर होते हैं।
गेहूं:- मान्यता के अनुसार एक मुट्ठी गेहूं को चढ़ाने से सादी में आने वाली परेशानी या फिर शादी शुदा जिंदगी में आने वाली परेशानी को दूर करती है।
काला तिल:- काले तिल चढ़ाने से सभी तरह के झगड़े और परेशानियां खत्म होती हैं। इससे शनि दोष भी खत्म होता है।
मूंग की दाल:- पीली मूंग की दाल चढ़ाने से काम में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और मनचाहा फल मिलता है। यह भी पढ़ें: सावन के महीने में महादेव को प्रसन्न करने के लिए ऐसे धारण करें रुद्राक्ष
Ramayan: एक नजर में माता सीता कर सकती थी रावण को भस्म, इस वचन के कारण नहीं उठा पाई कदम
एक पौराणिक कथा के अनुसार, जो व्यक्ति शाम के समय शिव मंदिर में घी का दीपक जलाता है, उसे अपार धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है। इसलिए नियमित रूप से शाम के समय या रात के समय किसी भी शिवलिंग के सामने दीपक जलाना चाहिए। अगर दीपक 8 या 12 मुखी है, तो इससे शिव कृपा और अक्षय पुण्य मिलता है। साथ ही सभी परेशानियां खत्म होती हैं। इसके साथ ही बता दें कि दीप जलाते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करना चाहिए।
1. सोमवार का संयोग: इस बार श्रावण मास की शुरुआत सोमवार से ही हो रही है। यह भगवान शिव का दिन है।
2. प्रीति योग: प्रीति योग हमेशा शुभ होता है और सौभाग्य में वृद्धि करता है। इस योग में सभी कार्य पूर्ण होते हैं। यह योग 21 जुलाई को रात 11:11 बजे से शुरू होकर 22 जुलाई को रात 8:50 बजे तक रहेगा।
3. आयुष्मान योग: सावन के पहले सोमवार को यह योग रहेगा। इस योग में किए गए कार्य लंबे समय तक शुभ होते हैं या जीवन भर सुख देते हैं। यह योग रात 8:50 बजे से अगले दिन तक रहेगा।
6. सर्वार्थ सिद्ध योग: सावन के पहले सोमवार को सर्वार्थ सिद्ध नामक शुभ योग भी बन रहा है जो सुबह 05:37 बजे से रात 10:21 बजे तक रहेगा। Sawan 2024
IPL 2025: Mumbai Indians को इस सीजन लगेगा बड़ा झटका! ये तीन दिग्गज एक साथ टीम को कहेंगे अलविदा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.