Hindi News / Dharam / Shanidev Wreak Havoc These Signs Before Something Bad Happens It Is Your Job To Be Careful

किस पर कहर बरपाएंगे शनिदेव? बुरा होने से पहले देते हैं ये संकेत, सावधान रहना आपका काम!

Shani dev Bad Sign: सूर्यपुत्र शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है। अगर शनिदेव किसी पर मेहरबान हो जाएं तो उसके जीवन में चांदी ही चांदी होती है। किस्मत व्यक्ति के पीछे भागती है। वहीं अगर शनिदेव किसी पर अपनी बुरी नजर डाल दें तो उसे कंगाल बना देते हैं।

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Shani dev Bad Sign: सूर्यपुत्र शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है। अगर शनिदेव किसी पर मेहरबान हो जाएं तो उसके जीवन में चांदी ही चांदी होती है। किस्मत व्यक्ति के पीछे भागती है। वहीं अगर शनिदेव किसी पर अपनी बुरी नजर डाल दें तो उसे कंगाल बना देते हैं। शनिदेव दुनिया के एकमात्र ऐसे देवता हैं जो व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का फल देते हैं।

  • शनिदेव देते हैं संकेत
  • कम उम्र में बाल सफेद होना
  • जूते-चप्पल का बार-बार टूटना

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video का नया गाना ‘तुम जो मिले हो’ हुआ आउट, 90 के दशक में ले जाएगी राजकुमार-त्रिप्ति की चंचल केमिस्ट्री

जन्म तारीख से जानें किस देवता की पूजा करना देता है आपको अपार सफलता, इष्ट देवता का हाथ पड़ते ही हर क्षेत्र के दरवाजे जाएंगे खुल!

Shani dev Bad Sign

शनिदेव देते हैं संकेत

इतिहास गवाह है कि जिस पर भी शनिदेव की बुरी नजर पड़ती है, उसके जीवन में परेशानियों का दौर शुरू हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनिदेव बुरा वक्त शुरू होने से पहले संकेत जरूर देते हैं। आज हम आपको शनि के ऐसे ही कुछ संकेत के बारे में बताएंगे जो शनि देव देते है यानी उपाय करके आप शनिदेव के प्रकोप से खुद को बचा सकते हैं या नुकसान को कम कर सकते हैं।

कम उम्र में बाल सफेद होना

बहुत लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं। कम उम्र में बाल सफेद होना, बालों का झड़ना और जोड़ों में दर्द होना। ये तीनों ही समस्याएं शनि की अशुभ दृष्टि का प्रभाव हैं। ये आने वाले बुरे दिनों के संकेत हैं।

जूते-चप्पल का बार-बार टूटना

शनि का प्रभाव सबसे पहले पैरों पर दिखता है, इसलिए अगर चलते-चलते अचानक चप्पल खो जाए या टूट जाए, तो यह आपके लिए बुरा संकेत है, इसलिए अगर आपकी चप्पल बार-बार टूटती है या खोने या चोरी होने लगती है, तो यह शनि के बुरे प्रभाव का संदेश है।

अगर आपको हमेशा सुस्ती और आलस्य महसूस होता है, तो सतर्क हो जाएं। अगर आपके चेहरे पर हमेशा थकान और चिंता की लकीरें रहती हैं, तो शनिदेव बुरे समय की शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।

आखिरकार Urvashi Rautela ने क्रिकेटर Rishabh Pant संग डेटिंग की खबरो पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘आरपी के साथ मुझे…’

आंखों की रोशनी में कमी

अगर आप समय से पहले आंखों की रोशनी चले जाने और कमर दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं तो जान लें कि शनिदेव नाराज हैं और आप उनके प्रकोप का शिकार हो रहे हैं।

इन चीजों से हो जाएं सावधान

इसके अलावा दिन में अचानक सो जाना, किसी अपाहिज या गरीब और गंदे दिखने वाले व्यक्ति से झगड़ा होना, घर का कोई हिस्सा अचानक गिर जाना, लोहे से चोट लग जाना, पालतू जानवर जैसे काला कुत्ता, काली गाय, काली भैंस, काली बकरी या काली मुर्गी आदि की मृत्यु होना शनिदेव के संकेत हैं कि बुरा समय शुरू हो गया है।

‘गलत तरीके से छुआ…’ टीवी एक्ट्रेस ने खोली बॉलीवुड एक्टर की पोल, बोलीं-‘कभी काम नहीं करूंगी’

Tags:

astroastrologerastrologydharmalatest india newsShani DevShani Dev PujaShaniwar Ke UpayShaniwar Upaytoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue