Hindi News / Dharam / The Only Living Shivalinga In The Whole World Which Is Growing By One Inch Every Year Even Science Has No Answer But In The Puranas

पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसा 'जीवित शिवलिंग' जो हर साल बढ़ रहा है एक इंच…साइंस के पास भी नहीं है कोई जवाब, लेकिन पुराणों में… ?

Facts About Matangeshwar Mahadev Temple: पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसा जीवित शिवलिंग जो हर साल बढ़ रहा है एक इंच

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Facts About Matangeshwar Mahadev Temple: भारत एक ऐसा देश है जहां हर कोने में धर्म और संस्कृति की झलक मिलती है। यह भूमि अनेक मंदिरों, धार्मिक मान्यताओं और चमत्कारिक कहानियों से भरी हुई है। इन्हीं में से एक है मध्यप्रदेश के खजुराहो में स्थित मतंगेश्वर महादेव मंदिर। इस मंदिर के शिवलिंग से जुड़ी मान्यता और विज्ञान के लिए चुनौती बन चुकी इसकी अनोखी विशेषता इसे विश्व प्रसिद्ध बनाती है।

जिंदा शिवलिंग की कथा

मतंगेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को ‘जिंदा शिवलिंग’ कहा जाता है। आमतौर पर शिवलिंग भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है और उसकी पूजा अटूट श्रद्धा के साथ की जाती है। परंतु इस शिवलिंग की सबसे अनोखी बात यह है कि इसकी लंबाई हर साल बढ़ती है। यह वृद्धि लगभग एक इंच या पुजारी के अनुसार एक तिल के बराबर होती है। वैज्ञानिकों ने इस घटना का अध्ययन करने का प्रयास किया है, लेकिन वे भी इस रहस्य को सुलझाने में असफल रहे हैं।

क्यों श्री कृष्ण ने अपने ही पुत्र को दे दिया था कोढ़ी होने का श्राप? सुंदर इतना कि पूरे विश्व में नहीं था ऐसा बालक

Facts About Matangeshwar Mahadev Temple: पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसा जीवित शिवलिंग जो हर साल बढ़ रहा है एक इंच

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए 31 जनवरी का दिन, जानें आज का राशिफल!

मंदिर का इतिहास और निर्माण

इस शिवलिंग से जुड़ी मान्यता के अनुसार, इसका निर्माण एक चमत्कारिक मणि के ऊपर हुआ है। कहा जाता है कि यह मणि भगवान शिव ने स्वयं महाभारत काल के सम्राट युधिष्ठिर को प्रदान की थी। यह मणि इतनी शक्तिशाली थी कि हर मनोकामना को पूर्ण करने की क्षमता रखती थी। बाद में, संन्यास धारण करते समय, युधिष्ठिर ने इस मणि को मतंग ऋषि को दान कर दिया। मतंग ऋषि से यह मणि राजा हर्षवर्मन के पास आई। राजा ने इस मणि को धरती के नीचे दबाकर उसके ऊपर इस अद्भुत मंदिर का निर्माण करवाया।

मान्यता है कि आज भी यह मणि विशाल शिवलिंग के नीचे स्थित है और यही इस शिवलिंग की चमत्कारिक वृद्धि का कारण हो सकती है।

हर साल होती है माप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kamal Jit Kaur (@iam.kamaljitkaur)

इस मंदिर की सबसे चर्चित बात है शिवलिंग की हर साल होने वाली माप। मंदिर के पुजारी और शोधकर्ता हर साल इसकी लंबाई नापते हैं और यह बात बार-बार साबित हुई है कि शिवलिंग का आकार हर साल थोड़ा-थोड़ा बढ़ता है। इसकी विशेषता यह भी है कि यह शिवलिंग जितना ऊपर दिखाई देता है, उतना ही भाग जमीन के नीचे दबा हुआ है।

144 साल बाद बनने जा रहा ऐसा दुर्लभ योग, इन 3 राशियों को मिलेगा बड़ा खजाना, हाथ लग सकती है सोने की तिजोरी!

विज्ञान और आस्था का संगम

इस चमत्कार को लेकर वैज्ञानिकों ने कई शोध किए, लेकिन अब तक इसका कोई स्पष्ट वैज्ञानिक कारण सामने नहीं आ सका है। इसके बावजूद, भक्तों की आस्था इस मंदिर में और शिवलिंग में अटूट है। भक्त मानते हैं कि यह शिवलिंग भगवान शिव की जीवित उपस्थिति का प्रमाण है।

धार्मिक महत्व और भक्तों की आस्था

मतंगेश्वर महादेव मंदिर शिव भक्तों के लिए एक तीर्थस्थल के रूप में प्रसिद्ध है। खासकर महाशिवरात्रि और सावन के महीने में यहां भारी भीड़ उमड़ती है। न केवल भारत से, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं।

खजुराहो का मतंगेश्वर महादेव मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि आस्था और चमत्कार का जीवंत उदाहरण है। यहां का जिंदा शिवलिंग न केवल भक्तों की श्रद्धा को और प्रगाढ़ करता है, बल्कि विज्ञान के लिए भी एक पहेली है। यह मंदिर भारत की समृद्ध धार्मिक परंपरा और अद्भुत मान्यताओं का प्रतीक है, जो हर आगंतुक को मंत्रमुग्ध कर देता है।

अभी खत्म नही हुआ महाकुंभ का महास्नान, कैसा रहेगा 3 नहान का सैलाब? डुबकी लगाने से धुल जाएंगे सारा पाप!

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

Matangeshwar Mahadev Temple

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue