संबंधित खबरें
कलियुग की स्त्रियों को लेकर श्रीकृष्ण की अर्जुन से कही ये 3 बातें आज हो रही है पत्थर की लकीर की तरह सच, जानें सबकुछ
पर्स में ये एक चीज रखते ही खींची आती है मां लक्ष्मी…पैसों के साथ-साथ जीवन में भी भर देती है सुख-समृद्धि
2025 में राहु-केतु करेंगे इन 3 राशियों का बंटा धार, राजा से फ़कीर बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, जानें नाम
शिव की नगरी काशी से कभी नहीं लानी चाहिए ये 2 चीजें घर, पाप नहीं महापाप बन जाएगी आपकी ये भूल?
पूरे 9 साल के बाद इन 5 राशियों पर शांत हुआ मां काली का गुस्सा, अब जिंदगी में दिखेंगे दो बड़े बदलाव
शुक्र-शनि मिलकर बना रहे ऐसा भयंकर योग, 3 राशी वाले बनेंगे राजा, जानें क्या-क्या बदल जाएगा
India News (इंडिया न्यूज),Pitru Paksha 2024: हर साल एक बार 15 दिनों के लिए पितृपक्ष आता है। जिसकी शुरुआत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा में होता है, इससे पितर यानी पूर्वजों को निमित्त कर्मकांड जैसे श्राद्ध पिंडदान, तर्पण दिए जाते हैं। इसे करने से पितृदोष से आजादी मिलती है। इसके साथ ही अपनो पतिरों से आशीर्वाद मिलता है। भाद्रपद माह में आश्विन अमावस्या को पितृ पक्ष समाप्त होता है। इस बार पितृ पक्ष 17 सितंबर 2024 से शुरू होगा। ज्योतिषी के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज धरती पर आए हैं। वह अपने परिवार के पास जाता है। ऐसे में पिंडदान और तर्पण से उनकी आत्मा को शांति मिलती है। पितृ पक्ष की यह परंपरा द्वापर युग के समय से चली आ रही है। कहा जाता है कि इसकी शुरुआत महाभारत काल में हुई थी। आइए जानते हैं कैसे शुरू हुआ था पितृ पक्ष और तर्पण…
पितृ पक्ष की शुरुआत महाभारत काल में हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि पिएत्रो पक्ष महान योद्धा और महाभारत के संस्थापक कर्ण के वंशज थे। यह आज भी जारी है। महाभारत में कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध के 17वें दिन अर्जुन कर्ण का वध कर देते हैं। मृत्यु के बाद कर्ण की आत्मा उसकी दानवीरता के कारण यमलुक पहुँची। यहां उनके कार्यों के कारण उन्हें स्वर्ग में स्थान दिया गया। कारण यह था कि कर्ण ने अंत तक दान दिया था।
जब कर्ण स्वर्ग पहुंचा तो उसे भोजन की जगह रत्न दिए गए। कर्ण इस बात से परेशान था कि उसकी इस तरह सेवा की जा रही थी। कर्ण इंद्र के सिंहासन तक पहुंच गया। उन्होंने इंद्र से पूछा कि उन्होंने इतनी भिक्षा क्यों दी और फिर भी उन्हें भोजन क्यों नहीं मिला। क्योंकि मैं भूखा हूँ, वे मुझे मोती और अन्य बहुमूल्य आभूषण दे रहे हैं। इंद्र ने कर्ण से कहा कि तुमने धन, रत्न और मणियों का दान किया है। कभी अन्न दान नहीं किया। इसके अलावा, उन्होंने कभी भी अपने पूर्वजों का श्राद्ध नहीं किया। इसीलिए स्वर्ग में भोजन के स्थान पर मोती और रत्न दिये जाते हैं। कर्ण कहता है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
UP Weather: सावधान! यूपी के इन 45 जिलों में बारिश मचाएगी आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट
इसके बाद कर्ण ने इंद्र से कहा कि मैं अपने पितरों का श्राद्ध करना चाहता हूं लेकिन कैसे करूं? मुझे इसके बारे में ज्ञान दीजिये। फिर इंद्र के आदेश पर कर्ण की आत्मा को 15 दिनों के लिए पृथ्वी पर भेज दिया। जब कर्ण पृथ्वी पर आए तो उन्होंने अपने पूर्वजों के नाम पर नियमित रूप से 15 दिनों तक भोजन दान किया। उन्होंने लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन पितृ पक्ष की शुरुआत हुई थी।
Delhi Traffic News: रातभर बारिश के बाद जाम बना आफत, जगह-जगह भरा पानी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.