संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस एक राशि को मिलेगा आज नए अवसर, तो वही एक जीवन में आएगी अशांति के बाढ़, जानें आज का राशिफल
नागा साधुओं को क्यों बना दिया जाता है नपुंसक? ट्रेनिंग के दौरान घर की याद आई तो कर दिया जाता है ये काम, जानें क्या है नागा बनने की सही उम्र
छा रही है कंगाली, जेब हो गई है खाली तो शनिवार के दिन उड़द की दाल से करें ये उपाय, सोने की तरह चमकने लगेगी किस्मत
Vishnu Puran Predictions: कलियुग के धन को लेकर की गई विष्णु पुराण में वो 5 भविष्यवाणियां, जो आज पत्थर की लकीर की तरह हो रही हैं सच!
सिर्फ इन्हीं घरों से भिक्षा मांग सकते हैं नागा साधु, मना होने पर रहना पड़ता है भूखा, जानें क्या है नागाओं का वो गहरा रहस्य
इस्लामिक देशों में इस तरह पैर पसार रहा सनातन धर्म, Mahakumbh Video में देखें कट्टर मुस्लिमों की भक्ति, फटी रह जाएंगी आखें
India News (इंडिया न्यूज़), Muslim Man Blessed of Goddess Durga: वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर सहदेई प्रखंड क्षेत्र के मुरौवतपुर में मां का दरबार है, जहां हजारों श्रद्धालु एक साथ बैठकर सामूहिक रूप से दुर्गा पाठ करते हैं। खास बात यह है कि यहां हर जाति के लोग एक साथ बैठकर पूजा करते हैं, जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा होती है। मान्यता है कि पिंडी के रूप में स्थापित मां भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं।
बताया जाता है कि इस जगह की स्थापना की कहानी काफी रोचक है, जिसके बारे में कहा जाता है कि स्थानीय निवासी नाथा खान अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे, उन्होंने पहले आंदोलन सिपाही विद्रोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था, जिसके कारण अंग्रेजों ने 1860 के आसपास उनके खिलाफ केस दर्ज किया था और वो इसी केस को लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। क्योंकि तब वैशाली मुजफ्फरपुर जिले में ही था।
जानकारी के अनुसार, घर से निकलने के बाद रास्ते में नत्था खां को प्यास लगी। चकौसन गांव के पास उन्हें एक झोपड़ी में एक महिला मिली, जिसने उन्हें पीने का पानी दिया और कहा, ‘आज आप केस से बरी हो जाएंगे, इसके बाद मुझे अपने साथ ले चलो।’ पानी पीने के बाद नत्था खां मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए और कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। जब वो वापस लौटे तो ना तो वो महिला थी और ना ही झोपड़ी, बल्कि वहां एक छोटा सा पीपल का पेड़ था। वो उस पेड़ को लेकर अपने घर लौटे और हिंदू समाज के लोगों को देकर उसे माता की पिंडी के रूप में स्थापित करवा दिया।
इसके साथ ही नत्था खां ने अपनी 12 कट्ठा जमीन भी दे दी, जिस पर आज मंदिर बना हुआ है और एक पीपल का पेड़ भी मौजूद है। करीब 150 साल पहले स्थापित माता के इस दरबार में आज भी नवमी के दिन पहली बलि नत्था खां के नाम से दी जाती है और उसके बाद ही अन्य भक्त बलि चढ़ाते हैं। यह दरबार ना केवल वैशाली के श्रद्धालुओं के लिए बल्कि आसपास के कई जिलों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.