Koovagam Festival: तमिलनाडु में किन्नर लोग एक त्योहार मनाते हैं, जो 18 दिन चलता है. इसमें वे किन्नर शादी करते हैं और फिर विधवा भी हो जाते हैं. कहा जाता है कि ये प्रथा महाभारत काल से जुड़ी है.
Koovangam Festival of Transgender Women
Koovagam Festival: क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा महोत्सव होता है, जिसमें 18 दिनों का अनुष्ठान किया जाता है. ये महाभारत की एक पौराणिक कथा पर निर्भर है. इस फेस्टिवल का नाम कूवगम फेस्टिवल है, जिसमें ट्रांसजेंडर महिलाएं अपने देवता अरवन से विवाह करती हैं. ये त्योहार हर साल तमिल महीने चिथिरईइ के दौरान मनाया जाता है, जो अप्रैल और मई के बीच में पड़ता है. ये ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण वार्षिक उत्सव है, जो 15-18 दिनों तक चलता है. ट्रांसजेंडर्स ये उत्सव भगवान अरावन को समर्पित करते हैं. ट्रांसजेंडर लोग महाभारत की कथा से प्रेरित होकर शादी और विधवा होने के अनुष्ठान करते हैं.
बता दें कि कूवगम महोत्सव तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के कूवगम गांव में आयोजित किया जाता है और लगभग 18 दिन चलता है. ये दुनिया का सबसे बड़ा ट्रांसजेंडर उत्सव माना जाता है.
कहा जाता है कि महाभारत के युद्ध के दौरान पांडवों की जीत सुनिश्चित करने के लिए देवता अरवन ने अपनी बलि दी थी. देवता अरवन को अर्जुन का पुत्र बताया जाता है. बलिदान से पहले उनकी अंतिम इच्छा थी कि उन्हें विवाह करना है. कोई भी महिला शादी के अगले दिन विधवा नहीं होना चाहती थी. इसलिए किसी ने भी ये जानते हुए उनसे विवाह नहीं किया.
इसके पबाद भगवान श्रीकृष्ण ने मोहिनी का रूप धारण करके देवता अरवन से विवाह किया. इसी परंपरा को निभाते हुए ट्रांसजेंडर महिलाएं खुद को मोहिनी का रूप मानकर देवता अरवन से विवाह करती हैं. बता दें कि ट्रांसजेंडर महिलाओं को अरवानी या थिरुनंगी भी कहा जाता है.
इस महोत्सव के 17वें दिन मंदिर के पुजारी ट्रांसजेंडर महिलाओं के गले में मंगलसूत्र बांधते हैं. इस तरह से वे प्रतीकात्मक रूप से भगवान अरवन की पत्नी बन जाती हैं. इस दिन नाचना-गाना, खाना-पीना और नाच-गाना भी होता है.
विवाह के अगले दिन यानी 18वें दिन प्रतीकात्मक रूप से भगवान अरवन की बलि दी जाती है. इसके बाद सभी ट्रांसजेंडर महिलाएं पति की मृत्यु का शोक मनाती हैं. अपनी चूड़ियां तोड़ देती हैं और मंगलसूत्र उतारकर सफेद कपड़े पहनकर दुख मनाती हैं.
Secret Donation in Temple: कहा जाता है कि धन लाभ पाने के लिए इंसान को…
Juhi Chawla Wedding Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से…
सूरत (गुजरात) [भारत], जनवरी 16: कॉरपोरेट कनेक्शंस सूरत द्वारा CC Surat KLT 4.0 (Know • Like…
Syeda Falak: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव में सईदा फलक का नाम काफी सुर्खियों में…
Suzuki Gixxer 250 Series 2026: 250cc सेगमेंट में सुजुकी का ताजा दांव सुजुकी जिक्सर 250,…
अनमोलप्रीत सिंह के शतक के दम पर पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल…