संबंधित खबरें
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
‘सपने में आते हैं मर चुके लोग…' प्रेमानंद जी महाराज ने बताया क्या है दिवंगत आत्माओं के सपने का अर्थ?
अगर नही किया पितरों का तर्पण तो उठाना पड़ेगा जोखिम, महाकुंभ में सुधा मूर्ति ने पूर्वजों को किया मुक्त!
शिव जी की जांघ से हुए प्रकट, रहस्यों से भरा है जीवन! जानें कौन है जंगम साधु?
धारण करते हैं दुसरा भेस! देवी-देवता इन रुपों में देते हैं दरशन, अगर महाकुंभ में मिल जाए ये वस्तु तो पलट जाएगा भाग्य!
बन रहा महासंयोग, शुक्र-शनि मिल कर बना रहे हैं शश राजयोग, इन रेशियों की खुलेगी किस्मत की चाभी!
India News, (इंडिया न्यूज), Tortoise: भगवान विष्णु ने कश्यप अवतार लिया था इसलिए जहां भी कछुआ होता है वहां लक्ष्मी अवश्य आती हैं। आजकल ज्यादातर लोगों के हाथों में कछुए की अंगूठी देखी जाती है। ज्योतिष और वास्तु पर शोध करने वाले ज्योतिषियों और वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार कछुए का संबंध भगवान विष्णु के कश्यप अवतार से है और जहां भी विष्णु रहते हैं, वहां माता लक्ष्मी स्वयं उनकी सेवा में उपस्थित रहती हैं। इसलिए ऐसा माना जाता है कि कछुए की अंगूठी शुक्रवार के दिन या अक्षय तृतीया, दिवाली, धनतेरस आदि त्योहारों और शुभ तिथियों पर पहनने से व्यक्ति को देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती है।
फेंगशुई के अनुसार अगर किसी की मनोकामना पूरी नहीं हो रही हो तो उसे मनोकामना पूरी करने के लिए एक कोरे कागज पर लाल पेन से अपनी इच्छा लिखकर उसे धातु से बने कछुए के अंदर रखकर उत्तर दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से 40 से 60 दिन के अंदर मनोकामना पूरी होने की पूरी संभावना रहती है।
वास्तु और फेंगशुई के अनुसार किस्मत को चमकाने और जीवन में सुख-समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई लाभकारी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें फेंगशुई की भाषा में इलाज कहा जाता है। ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई का सही प्रयोग करने से व्यक्ति को असाधारण सफलता मिलने लगती है। सफलता का अनुपात व्यक्ति की मेहनत और क्षमता के आधार पर किए गए उपायों की शक्ति पर निर्भर करता है, इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि वास्तु, फेंगशुई के उपाय और उपाय उचित कार्यों के साथ-साथ व्यक्ति के भाग्य को बढ़ाते हैं। वास्तु और फेंगशुई में धातु से बने कछुओं का प्रयोग उपचार के रूप में किया जाता है, जो कई प्रकार के स्थायी लाभ प्रदान करते हैं। फेंगशुई के छोटे-छोटे उपाय करके हम अपनी परेशानियों को कम कर सकते हैं। इन्हीं इलाज और उपायों में से एक है कछुए का सेवन।
बता दें कि, इसका खोल मजबूत और कठोर होता है, जो इसे बीमारियों और दुर्भाग्य से बचाने के लिए ढाल की तरह काम करता है। यह व्यापार/व्यवसाय और नौकरी में बाधाएं, असुरक्षा, अस्थिरता और भाग्य की कमी को दूर करता है। यदि किसी काम में बार-बार रुकावटें आ रही हैं, जिसके कारण काम पूरा नहीं हो पा रहा है, तो एक धातु का कछुआ जिसके तल पर लक्ष्मी यंत्र अंकित हो, उसे पानी से भरे कटोरे में रखकर उत्तर दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से असंभव लगने वाले कार्य भी पूरे हो सकते हैं। कछुआ का उपयोग व्यवसाय में वृद्धि और करियर को उज्ज्वल बनाने के लिए भी किया जाता है। इसकी गति बहुत धीरे-धीरे लेकिन लगातार अपनी मंजिल तक पहुंचने का संदेश देती है, इसलिए घर या ऑफिस में कछुए की उपस्थिति जीवन में प्रगति और निरंतर गति का एहसास कराती है। इसे रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर मानी जाती है।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.