संबंधित खबरें
5 रानियां होने के बाद भी क्यों रावण सोता था हर रात अकेला? खुद हनुमान जी ने देखा था दशानन का ऐसा हाल!
धरती पर इस जगह से शुरू होगी प्रलय, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी दुनिया, एक नए बाबा ने की भयानक भविष्यवाणी
अघोरी के सामने जब बोल पड़ता हैं मुर्दा, कैसी होती है वो भयानक तंत्र सिद्धि जिसके आगे नहीं टिक…?
Ramayan में गुमनाम रहीं ये 3 बहनें…इतनी पावरफुल कि हैरान कर देंगे किस्से
भारत का वो इकलौता राजा जो करता था हर 5 साल में अपनी संपत्ति दान, ऐसा क्या था प्रयागराज के कुंभ में उसके लिए खास?
भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त फिर क्यों किया 21 बार धरती से क्षत्रियों को विहीन? क्या कहती है पौराणिक कथा
India News (इंडिया न्यूज़), धर्म डेस्क, Vastu Tips: धरों में फिटकरी का उपयोग कई तरीके से किया जाता है। कुछ। लोग इसका इस्तेमाल कटने और घाव में भी करते है। लेकिन क्या आपने कभी फिटकरी का उपयोग वास्तु उपायोग वास्तु दोष उपाएं करने के बारे में सुना है। फिटकरी की तरह आप घर की चीजों का उपयोग घरेलू उपाय के साथ-साथ वास्तु उपाय के लिए भी कर सकते है।
वास्तु दोष जानकारों की माने तो फिटकरी का उपयोग आप आपने वर्क प्लेस में उन्नति के लिए कर सकते हैं। अगर आपके घर या ऑफिस में किसी भी प्रकार की वास्तु संबंधी समस्या है तो उसे दूर करने को लिए 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा ले और उसे घर या ऑफिस के कमरे या कोने में रख दें। इससे कई तरह की वास्तु संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और सुख-शांति के साथ धन-संपदा में भी वृद्धि बनी रहती है।
जीवन में धन लाभ के लिए भी फिटकरी का उपाय आपके लिए खास साबित हो सकता है। इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना है,बस घर पर पोछा लगाते समय फिटकरी का इस्तेमाल करना हैं। इसके अलावा आप कभी-कभी नहाने वाले पानी में भी फिटकरी डाल सकते हैंं और उससे स्नान कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपको डर लगता है तो आप सोने से पहले काले कपड़े में फिटकरी बांधकर सिरहाने पर तकिये के नीचे रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको बुरे सपने नहीं आते और अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है। वहीं दुकान या ऑफिस में उन्नती के साथ नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए भी आप इस उपाय को कर सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.