India News (इंडिया न्यूज),Vikram Samvat: हर धर्म का अपना पंचांग यानी कैलेंडर होता है। हिंदू कैलेंडर को विक्रम संवत के नाम से जाना जाता है। इस बार विक्रम संवत 2082 की शुरुआत 30 मार्च, शनिवार से होने जा रही है। हिंदू नववर्ष का यह पहला दिन बेहद खास होगा क्योंकि इस दिन 5 ग्रह एक ही राशि में रहेंगे। इसके अलावा इस दिन कई अन्य शुभ योग भी रहेंगे। यह शुभ योग 3 राशि वालों के लिए बेहद भाग्यशाली रहेगा।
ज्योतिषियों के अनुसार विक्रम संवत 2082 के पहले दिन यानी 30 मार्च, शनिवार को सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु मीन राशि में रहेंगे, जिससे पंचग्रही योग बनेगा। इसके अलावा इस दिन बुधादित्य, अमृतसिद्ध और सर्वार्थसिद्ध नाम के अन्य शुभ योग भी रहेंगे। इन शुभ योगों के कारण 3 राशि वालों की लॉटरी लग सकती है।
Vikram Samvat: हिंदू नववर्ष की हुई शुरुआत पर चुनिंदा 5 ग्रहों का हो रहा महामिलन
इस राशि के लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। निवेश के लिए भी यह समय अनुकूल है। सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। जुए और सट्टे से आय हो सकती है। यह समय इनके लिए काफी अनुकूल साबित होगा।
इस राशि वालों की कोई बड़ी टेंशन दूर हो सकती है। व्यापार-नौकरी की स्थिति पहले से काफी बेहतर होगी। समझदारी से लिए गए फैसले सही साबित होंगे। अनुभवी लोगों का साथ मिलेगा। संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।
इस राशि वालों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। प्रेम जीवन से जुड़ी परेशानियां सुलझ सकती हैं। अगर कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। अविवाहित लोगों के लिए उपयुक्त रिश्ते आ सकते हैं। निवेश से लाभ होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.