Hindi News / Dharam / Vishwakarma Puja 2024 If You Also Do This Work On The Day Of Vishwakarma Puja Leave It Otherwise Progress In Business Will Stop603756

अगर आप भी विश्वकर्मा पूजा के दिन करते हैं ये काम, छोड़ दें वरना रुक जाएगी कारोबार में तरक्की

Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा जयंती पर औजारों की पूजा की जाती है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में उन्नति होती है। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता कहा जाता है।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा जयंती पर औजारों की पूजा की जाती है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में उन्नति होती है। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता कहा जाता है। उन्हें ब्रह्मांड का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर भी कहा जाता है। धार्मिक कथाओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र हैं। विश्वकर्मा जयंती या विश्वकर्मा पूजा के लिए कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करना महत्वपूर्ण है। इस दिन लोग व्यापार में उन्नति और वृद्धि के लिए अपने औजारों और मशीनों की भी पूजा करते हैं।

कब है विश्वकर्मा पूजा

हर वर्ष विश्वकर्मा पूजा का पर्व 17 सितंबर को मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार विश्वकर्मा जयंती उस दिन मनाई जाती है जिस दिन सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करता है। इस साल सूर्य देव 16 सितंबर को शाम 07:50 बजे कन्या राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी। बता दें कि, विश्वकर्मा पूजा के लिए सुबह 06:07 से दोपहर 01:53 का समय शुभ है। जिसमें आप भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर सकते हैं। शुभ मुहूर्त में पूजा करने से व्यापार में खूब तरक्की मिलेगी। लेकिन विश्वकर्मा पूजा के दिन ऐसा कोई काम न करें जिससे व्यापार या कारोबार में नुकसान हो।

बदले की आग में जल उठा दोस्ती का गहरा संबंध! जब द्रोणाचार्य ने द्रुपद को दिखाया सत्ता का असली आईना, शिष्य को ही बना दिया खेल पलटने वाला मोहरा

Vishwakarma Puja 2024

पितृपक्ष में करेंगे ये एक गलती, होगी दुर्गति; भुगतने पड़ेंगे ये 5 पीड़ा  

विश्वकर्मा पूजा के कौन से काम नही करने चाहिए

  • आप अपने कारखानों में जिन औजारों का इस्तेमाल करते हैं, विश्वकर्मा जयंती के दिन उनकी पूजा अवश्य करें और इस दिन उनका इस्तेमाल न करें।
  • विश्वकर्मा पूजा के दिन अपने औजार, मशीन या काम करने वाली चीजें किसी और को इस्तेमाल के लिए न दें।
  • भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते समय अपने औजारों को मूर्ति के पास रखना न भूलें।
  • पूजा करने से पहले औजारों या मशीनों को अच्छी तरह से साफ करने का विशेष ध्यान रखें।
  • अगर आपके पास वाहन है तो विश्वकर्मा पूजा के दिन अपने वाहन की पूजा करना न भूलें।
  • विश्वकर्मा पूजा के दिन ब्राह्मणों और गरीबों को दान देना न भूलें।
  • अगर आप शिल्पकार हैं तो विश्वकर्मा पूजा के दिन कोई भी नई मशीन बनाने से बचें।

शिव जी इन पांच राशियों को देंगे ऐसा वरदान! जान लें आपके लिए क्या है महादेव का पैगाम 

Tags:

indianewslatest india newsNewsindiatoday india newsVishwakarma JayantiVishwakarma Pujaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue