संबंधित खबरें
क्या है चंद्रमा और चौघड़िया योग? जिसमें Delhi CM की होगी ताजपोशी, 27 साल का सूखा ऐसे टखत्म करेगी BJP
ऋषि पराशर का अद्भुत वरदान, जब मछुआरे की बेटी को बना दिया सुगंधित, फिर भी रह गई कुंवारी!
जब पत्नी बनी थी पालनहार और राक्षस बना दुश्मन, वो योद्धा जिसने लिखी थी प्रेम-पुनर्जन्म की गाथा!
शिवरात्रि के बाद भी नहीं खत्म होगा महाकुंभ का मेला? डीएम ने कर दिया बड़ा ऐलान, बता दी मेले की लास्ट डेट
शारीरिक संबंध के रोज आते हैं सपने, चाहे कितनी भी कर ली कोशिश नहीं छूट रहा पीछा, फिर जान लें किस बात की ओर करते हैं इशारा!
Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 19 फरवरी की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!
India News (इंडिया न्यूज), Wall Clock Vastu: घर में टंगी घड़ियां आज भी दीवारों की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। घड़ी को अक्सर अच्छे समय से जोड़कर देखा जाता है। वास्तु शास्त्र की बात करें तो घर की दिशा को लेकर कई तरह के सुझाव दिए गए हैं। घड़ी को लेकर वास्तु शास्त्र यह भी सलाह देता है कि इसे कहां, कैसे और किस हालत में टांगना चाहिए। वहीं वास्तु में घड़ी को घर की आर्थिक स्थिति से भी जोड़कर देखा जाता है। इसलिए यहां जानें वास्तु घर की किस दिशा में घड़ी टांगने की सलाह नहीं देता और कौन सी है वो दिशा, किस दिशा में घड़ी टांगना आर्थिक परेशानियों का कारण माना जाता है।
घर के प्रवेश द्वार पर या घर में प्रवेश करने वाले स्थान पर घड़ी लगाना उचित नहीं होता है। घर के प्रवेश द्वार पर या घर के किसी भी दरवाजे के ऊपर घड़ी नहीं लगाई जाती है। बिस्तर के पास या बिस्तर के ऊपर वाली दीवार पर भी घड़ी लगाना अच्छा नहीं माना जाता है।
Wall Clock Vastu: गलत दिशा में लगी घड़ी शुरू कर देगी उल्टा समय
वास्तु के मुताबीक उत्तर, पूर्व और पश्चिम दिशा में घड़ी लगाना सही माना जाता है, लेकिन दक्षिण दिशा में घड़ी लगाना अच्छा नहीं माना जाता है। इस दिशा में घड़ी लगाने से आर्थिक परेशानियां आती हैं।साथ ही, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि पूर्व और उत्तर दिशा में जगह न होने पर ही घड़ी पश्चिम दिशा में लगानी चाहिए।
लगातार चलती हुई घड़ी का संबंध लगातार भागती हुई जिंदगी से होता है। इसी तरह बंद घड़ी भी जीवन में बाधाएं उत्पन्न करने वाली मानी जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटी हुई, क्षतिग्रस्त या बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए। खास तौर पर घर में टूटे शीशे वाली घड़ी न रखने की सलाह दी जाती है। इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि घड़ी को समय-समय पर साफ भी किया जाना चाहिए।
अहोई अष्टमी पर इन 3 राशियों को मिलेगी खुशखबरी, कुबेर के खजाने की तरह बरसेगा धन!
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के लिए गोल घड़ी अच्छी होती है। इसीलिए अलग-अलग आकार की घड़ियां खरीदने की बजाय घर की दीवार पर सामान्य गोल घड़ी लगाई जाती है।
वास्तु के अनुसार घर की आर्थिक स्थिति को अच्छा रखने वाली और जीवन में खुशियां लाने वाली घड़ी का रंग सफेद, हल्का ग्रे, आसमानी, हल्का हरा और क्रीम होना चाहिए। दीवार पर टांगने के लिए मैटेलिक रंग की घड़ियां भी चुनी जा सकती हैं। पूर्व दिशा में टांगने वाली घड़ी लकड़ी जैसे भूरे रंग या गहरे हरे रंग की भी हो सकती है।
धनतेरस पर कतई ना खरीदें ये 5 चीजें, बर्बाद हो जाएगी जिंदगी, अभी से ही कर लें नोट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.