Hindi News / Dharam / When Will The Moon Be Seen In Your City This Karva Chauth

Karva Chauth 2022: इस करवा चौथ आपके शहर में कब दिखेगा चांद, जानें समय और पूजा का शुभ मुहूर्त

Karva Chauth 2022 Moonrise Timing: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत रखा जाता है। बता दें कि हिंदू धर्म में इस पर्व का काफी खास महत्व होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके शिव जी और माता पार्वती की पूजा करती हैं। […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Karva Chauth 2022 Moonrise Timing: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत रखा जाता है। बता दें कि हिंदू धर्म में इस पर्व का काफी खास महत्व होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके शिव जी और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इसके साथ ही रात को चांद निकलने के बाद अर्घ्य देने के साथ छलनी से चांद को देखती हैं। अंत में जल पीकर अपने व्रत को खोलती है। करवी चौथ का व्रत भी निर्जला रखा जाता है। इसी वजह से इसे सबसे कठोर व्रतों में से एक कहा जाता है।

आपको बता दें, इस साल करवा चौथ के दिन चांद दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इस बार बदलते मौसम की वजह से बादल बने रह सकते हैं। दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, सहित अन्य राज्यों में बारिश हो सकती है। ऐसे में जानिए कि करवा चौथ के दिन किस शहर में किस समय चांद दिखाई देगा।

आखिर क्यों मां सीता की दी हुई मोतियों की माला को हनुमान जी ने दिया था तोड़? कैसे तोड़ते हुए माथे पर नहीं थी एक शिकन भी!

Karva Chauth 2022 Moonrise Timing.

करवा चौथ के दिन आपके शहर में किस समय दिखेगा चांद

दिल्‍ली- रात 8 बजकर 09 मिनट

नोएडा- रात 8 बजकर 08 मिनट

कानपुर- रात 8 बजकर 02 मिनट

लखनऊ – रात 7 बजकर 59 मिनट

गुरुग्राम- 8 बजकर 21 मिनट

मुंबई- 8 बजकर 48 मिनट

भोपाल -8 बजकर 21 मिनट

इंदौर- 8 बजकर 27 मिनट

लुधियाना-8 बजकर 10 मिनट

गुरुग्राम- 8 बजकर 21 मिनट

चंडीगढ़- 8 बजकर 06 मिनट

जयपुर- 8 बजकर 18 मिनट

प्रयागराज- 7 बजकर 57 मिनट

देहरादून- 8 बजकर 02 मिनट

अहमदाबाद- 8 बजकर 41 मिनट

पटना -7 बजकर 44 मिनट

करवा चौथ 2022 का शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 13 अक्टूबर 2022 को सुबह 01 बजकर 59 मिनट से

चतुर्थी तिथि समाप्त – 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट तक

करवा चौथ पूजा का अच्छा मुहूर्त

13 अक्टूबर शाम को 5 बजकर 54 मिनट से लेकर 7 बजकर 09 मिनट तक है।

अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 21 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक

करवा चौथ पर चंद्रोदय- रात 8 बजकर 09 मिनट पर

करवा चौथ व्रत समय – सुबह 06 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 09 मिनट तक

 

ये भी पढे़: इस Karva Chauth की सरगी में ये ड्राई फ्रूट करें शामिल, शरीर में दिन भर बनी रहेगी तंदरुस्ती – India News

Tags:

"Karwa Chauth 2022karva chauth 2022Karwa Chauth datereligion spiritual hindi newsकरवा चौथ 2022
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue