India News (इंडिया न्यूज़), Ishtdev From Your Horoscope: सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है। ऐसे में गुरुवार के दिन को अपने कुल के इष्ट देव के लिए समर्पित माना जाता है। जिसमें कुंडली से आप यह पता कर सकते हैं कि आपकी राशि के इष्ट देव कौन है। मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है की कुंडली के इष्ट देव की पूजा आराधना करने से जीवन में परेशानियां कम आती है और बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं।
व्यक्ति की जन्म कुंडली में पांचवां स्थान शिक्षा, संतान और उसके इष्ट देवता का होता है। जन्म कुंडली के सबसे ऊपर पहले बॉक्स जहां लग्न लिखा होता है, से बाईं ओर पांचवें बॉक्स तक गिनने पर पांचवां भाव आता है। इस पंचम भाव की जगह में जो भी अंक लिखा होता है, उसी के अनुसार इष्ट देवता की पहचान की जाती है।
यदि पांचवें भाव में मेष राशि है तो व्यक्ति के इष्ट देवता हनुमान जी हैं। हनुमान जी की पूजा करने से इन्हें शीघ्र फल प्राप्त होते हैं। विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीस व्यास ने बताया कि यदि पांचवें भाव में मिथुन राशि है तो आपके इष्ट देवी दुर्गा मां हैं। दुर्गा मां की पूजा करने से आपके कष्ट दूर होंगे। यदि पांचवें भाव में तुला राशि है तो आपके इष्ट देवता लक्ष्मी मां हैं, जिनकी कृपा से आप धन-धान्य से परिपूर्ण हो सकते हैं। Ishtdev From Your Horoscope
यदि पांचवें भाव में कर्क राशि है तो आपके इष्ट देवता भगवान शंकर या गणेश जी होंगे। यदि पंचम भाव में कन्या राशि है तो आपके इष्ट देवता मां दुर्गा, सरस्वती हैं। यदि पंचम भाव में वृषभ राशि है तो आपके इष्ट देवता महालक्ष्मी हैं। महालक्ष्मी की विशेष पूजा करने से आपके सभी कार्य सफल होते हैं।
6 जुलाई से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत, माता की सवारी सावन में दे रही बुरे संकेत
यदि पंचम भाव में वृश्चिक राशि है तो आपके इष्ट देवता हनुमान हैं। यदि पंचम भाव में सिंह राशि है तो आपके इष्ट देवता सूर्य, भगवान विष्णु या नरसिंह देव हैं। इनकी विशेष पूजा करने से कार्य फलदायी होते हैं। यदि पंचम भाव में धनु या मीन राशि है तो आपके इष्ट देवता भगवान विष्णु, श्रीराम, श्रीकृष्ण होंगे। इनकी पूजा करना आपके लिए लाभकारी रहेगा।
यदि पंचम भाव में मकर और कुंभ राशि है तो आपके इष्ट देवता काली माता, भैरव या शनि देव होंगे क्योंकि ये तीनों देवता तामसिक पूजा के अंतर्गत आते हैं, इसलिए इनकी जगह आप मां दुर्गा की पूजा भी कर सकते हैं। Ishtdev From Your Horoscope
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.