संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस एक राशि पर होगी आज सूर्यदेव की असीम कृपा, तो इन 3 राशियों को रहना होगा सतर्क, जानें आज का राशिफल
इन दिनों ना छूएं तुलसी के पत्ते, नहीं तो हो जाएंगे दरिद्र, जानें तुलसी के पत्ते तोड़ने के सही नियम
महाकुंभ में किन्नर करते हैं ये काम…चलती हैं तलवारें, नागा साधुओं के सामने कैसे होती है 'पेशवाई'?
सोमवती अमावस्या के दिन भुलकर भी न करें ये काम, वरना मुड़कर भी नही देखेंगे पूर्वज आपका द्वार!
80 वर्षों तक नही होगी प्रेमानंद जी महाराज की मृत्यु, जानें किसने की थी भविष्यवाणी?
घर के मंदिर में रख दी जो ये 2 मूर्तियां, कभी धन की कमी छू भी नही पाएगी, झट से दूर हो जाएगी कंगाली!
Women’s Day 2022 Quotes In Hindi: International Women’s Day is celebrated on March 8 every year, to cherish and appreciate these women. Here are a few wishes, quotes, and WhatsApp status to share on this International Women’s Day.
It’s a special occasion to show attention to all the women in your life by sending one of women’s day messages for mother, sister, teachers, lady boss, office colleagues, aunt, girlfriend, friends, wife, and more. This day, acknowledge the power of womanhood and their ability to deal with multi-tasking in various spheres of life.
दिलों में बस जाए वो मोहब्बत हूं,
कभी बहिन, कभी ममता की मूरत हूं
मेरे आंचल में हैं से चांद सितारे,
मां के क़दमों में बसी एक जन्नत हूं
Happy Women’s Day
हम हमेशा देखते हैं जब आदमी स्त्री से प्यार करता है,
वो अपनी जिंदगी का बहुत छोटा हिस्सा देता है.
पर जब स्त्री प्यार करती है
वो सब कुछ दे देती है.
Happy Women’s Day
हज़ारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारो दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारो बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है..
घर को स्वर्ग बनाने के लिए…
Happy Women’s Day
उसका दामन है बड़ा
दिया उसने अपना प्यार सारा,
कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो एक नारी …
बनकर एक आर्दश उसने किया जग में उजियारा…
Happy Women’s Day
क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं।
Happy Women’s Day
हर दुःख दर्द सह कर वो मुस्कुराती है
पत्थरों के दीवारों को औरत ही घर बनाती है
Happy International Women Day 2022
अभी रौशन हुआ जाता है रास्ता,
वो देखो एक औरत आ रही है।
Happy Women’s Day
नारी सशक्तिकरण का क्या अर्थ है
यदि नारी का सम्मान नहीं कर सके तो सब व्यर्थ है
Happy International Women Day 2022
आंचल में ममता लिए हुए नैनों से आंसु पिए हुए सौंप दे
जो पूरा जीवन फिर क्यों आहत हो उसका मन।
Happy International Women Day 2022
वह जन्म देती है, वह मौत से बचाती है,
वह आगे बढ़ाती है, वह औरत कहलाती है.
महिला दिवस की शुभकामनाएं…
लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
दुःखों को दूर कर, खुशियों को बिखेरे नारी.
Happy Women’s Day 2022
वह जन्म देती है, वह मौत से बचाती है,
वह आगे बढ़ाती है, वह औरत कहलाती है।
महिला दिवस की शुभकामनाएं।
Thank You Messages for Womens Day 2022 हैप्पी विमेंस डे
मुस्कुराकर, दर्द भुलाकर,
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली,
वो शक्ति है एक नारी
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बेटी, बहु कभी मां बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है
तभी तो वो नारी कहलाती है
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर दुख दर्द सहकर वो मुस्कुराती है,
पत्थर की दीवारों को औरह ही घर बनाती है।
सभ्यता का युग तब आएगा
जब औरत की मर्ज़ी के बिना
कोई औरत को हाथ नहीं लगाएगा।
आप ईश्वर की सबसे अनोखी रचना हैं…
बताऊ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है,
मैं जिस दुनिया में रहता हूं वो इस दुनिया की औरत है।
आप ईश्वर की सबसे अनोखी रचना हैं
आपके बिना मैं अस्तित्व में भी नहीं आ सकता
मुझे जन्म देने और
हमेशा मुझे प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद।
मां है वो, बेटी है वो, बहन है वो तो कभी पत्नी है वो,
जीवन के हर सुख-दुख में शामिल है वो शक्ति है वो, प्रेरणा है वो!
नमन है उन सब नारियों को जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं.
अर्ध सत्य तुम, अर्ध स्वप्न तुम,
अर्ध निराशा आशा, अर्ध अजित जित,
अर्ध तृप्ति तुम, अर्ध अतृप्ति पिपासा,
आधी काया आग तुम्हारी, आधी काया पानी,
अर्धांगिनी नारी ! तुम जीवन की आधी परिभाषा!
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं.
ईश्वर की सबसे सुंदर रचना औरत के हर रूप को प्रणाम.
सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Read More : Special On Women’s Day : जानिए क्यों मनाया जाता है ‘वुमन डे’,
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.