संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस एक राशि पर होगी आज सूर्यदेव की असीम कृपा, तो इन 3 राशियों को रहना होगा सतर्क, जानें आज का राशिफल
इन दिनों ना छूएं तुलसी के पत्ते, नहीं तो हो जाएंगे दरिद्र, जानें तुलसी के पत्ते तोड़ने के सही नियम
महाकुंभ में किन्नर करते हैं ये काम…चलती हैं तलवारें, नागा साधुओं के सामने कैसे होती है 'पेशवाई'?
सोमवती अमावस्या के दिन भुलकर भी न करें ये काम, वरना मुड़कर भी नही देखेंगे पूर्वज आपका द्वार!
80 वर्षों तक नही होगी प्रेमानंद जी महाराज की मृत्यु, जानें किसने की थी भविष्यवाणी?
घर के मंदिर में रख दी जो ये 2 मूर्तियां, कभी धन की कमी छू भी नही पाएगी, झट से दूर हो जाएगी कंगाली!
International Women’s Day is observed on March 8 every year to appreciate women’s efforts and celebrate their achievements in all spheres of life. Share wishes and qoutes in Assamese with your friends.
शिक्षित महिलायें ही
आर्थिक रूप से मजबूत होंगी,
महिला सशक्तिकरण के
बढ़ावे का सबूत होंगी।
Happy Women’s Day 2022
सम्मान दिलाया जाएँ,
लड़कियों को पढ़ाया जाएँ,
उन्हें भी हुनर आसमान
छूने का सिखाया जाएँ।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
नारी तुम केवलश्रद्धा हो,
विश्वास रजतनग पग तल में
पीयूष स्रोत सी बहा करो,
जीवन के सुन्दर समतल में
जयशंकर प्रसाद
दिन की रौशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई,
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नही,
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई.
Happy Women’s Day 2022
नारी शक्ति में निहित
सारी शक्ति है,
समस्त शक्तियों पर
भारी नारी शक्ति है.
हैप्पी विमेंस डे
स्वयं में सम्पूर्ण संसार हैं,
माँ, जिसके पास सारे जहाँ का प्यार है.
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सौंदर्य और साहस का प्रतीक है नारी,
जिंदगी की मुसीबतों पर है ये भारी।
Happy Womens Day
ये किसने कहा कि
नारी कमज़ोर हैं,
आज भी उसके हाथ में,
घर चलाने की डोर हैं.
राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षा की ताकत को जानों,
नारी तुम खुद को पहचानों,
तुम हो मानवता की पालनहार,
इस सृष्टि पर की हो उपकार।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तुमने त्याग और धैर्य की
अनगिनत परीक्षाएँ दी,
आज तुम्हारा वक़्त है
पूरी दुनिया को हुनर दिखाने का.
Happy Women’s Day
बेटी-बहु कभी माँ बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है
तभी तो नारी कहलाती है.
Happy Women’s Day
जिसने बस त्याग ही त्याग किये,
जो बस दूसरों के लिए जिए
फिर क्यों उसको धिक्कार दो,
उसे जीने का अधिकार दो.
हैप्पी विमेंस डे
मुस्कुराकर, सब दर्द भुलाकर
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली
उस शक्ति का नाम है नारी।
महिला दिवस की शुभकामनाएँ
Thank You Messages for Womens Day 2022 हैप्पी विमेंस डे
पढ़ने और बुलंदियों को छूने का ख़्वाब रखती है,
लड़कों से आगे बढ़ने का लड़कियाँ जज्बात रखती है.
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
नारी के भी कुछ है अपने सपने,
क्यों रौन्दें उन्हें उसके अपने.
Happy Womens Day
मैथिलि शरण गुप्त
नारी जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी,
आंचल में हैं दूध और आँखों में पानी.
हैप्पी विमेंस डे
जिस घर में नारी को सम्मान मिलता हैं,
उस घर में खुशियों का फूल खिलता हैं.
हैप्पी महिला दिवस
अगर एक आदमी को शिक्षित किया जाता है
तब एक आदमी ही शिक्षित होता हैं लेकिन
जब एक औरत को शिक्षित किया जाता हैं
तब एक पीढ़ी शिक्षित होती हैं.
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
मां है वो, बेटी है वो,
बहन है वो तो कभी पत्नी है वो
जीवन के हर सुख दुख में शामिल है वो
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो
नमन है उन सब नारियों को
जीवन के हर मोड़ पर, हमारा साथ देती है वो
हैप्पी विमेंस डे 2022
मन में ममता और करुणा का भाव लिए,
बड़े ही खूबसूरती के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाती हैं,
परिवार की धुरी महिला,
चेहरे की रौनक सूरज सी बढ़ती जाए,
भीतर की ऊर्जा सदा दमकती जाए।।
महिला दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं
हैप्पी विमेंस डे 2022
क्यों त्याग करे नारी केवल,
क्यों नर दिखलाए झूठा बल,
नारी जो जिद पर आ जाए,
अबला से चण्डी बन जाए,
उस पर न करो कोई अत्याचार,
तो सुखी रहेगा घर-परिवार।।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
हैप्पी विमेंस डे 2022
‘नारी दिवस’ बस एक दिवस क्यों
नारी के नाम मनाना है,
हर दिन, हर पल,
नारी को उत्तम मानो,
यह नया ज़माना है।
हैप्पी विमेंस डे 2022
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.