Yearly Horoscope June 18 Born People: मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है जो जन्म की तारीख से तय होता है। यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा। 18 जून को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होगा। न्यूमरोलॉजी के अनुसार 18 जून को जन्मे लोगों के स्वामी मंगल हैं। तो आइये न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह से जानते हैं कि 18 जून को जन्मे लोगों का साल 2024 कैसा रहेगा।
न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार 18 जून को जन्मे लोगों के लिए ये साल बेहद ही खास रहने वाला है। न्यूमरोलॉजी के मुताबिक ये साल आपके लिए नई शुरूआत लेकर आएगा। इस साल आप के ऊपर सूर्य का प्रभाव रहने वाला है। आपकी लाइफ में नए और अच्छे बदवाव होंगे। आप अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं या काफी समय से नया बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सही समय आने वाला है। सही दिशा में आगे बढ़ें कामयाबी जरूर मिलेगी।
Numerology
नौकरी बदलने के लिए नहीं हैं सही समय, जानें क्या कहते हैं 17 जून को जन्मे लोगों के सितारे
न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार आपके अचछे कामों के कारण इस साल आपका समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा। जॉब सैक्टर में हैं तो प्रमोशन या इंक्रीमेंट के भी अच्छे चांसेज़ हैं। क्योंकि आय बढ़ने का योग बन रहा है। आप जो भी नए-नए कॉन्टेक्ट्स बनाएंगे वो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से अगर परेशान हैं या कोई लंबी समस्या चली आ रही है तो उसके भी समाप्त होने का समय है। हर तरह लाइफ से स्ट्रेस कम होगा, रिलैक्सेशन आएगा। कुल मिलाकर आपका ये साल सफलता भरा साल साबित होगा।
प्यार-रोमांस के लिए अच्छा नहीं रहेगा ये साल, जानें क्या कहते हैं 16 जून को जन्मे लोगों के सितारे
मूलांक 9 वाले लोग प्रायः रचनात्मक प्रवृत्ति के होते हैं। ये लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में काफी तरक्की करते हैं। इनकी कला और विज्ञान में काफी रूचि होती है। ये अपने काम पर खूब ध्यान देते हैं और जो काम शुरू करते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। मूलांक 9 का करियर रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी डीलिंग, मेडिकल या भूमि से जुड़े कार्यों में अच्छा रहता है। मूलांक 9 वाले लोग अपनी लाइफ में खूब पैसा और नाम कमाते हैं।
नई शुरूआत का रहेगा ये साल, जानें क्या कहते हैं 15 जून को जन्मे लोगों के सितारे