Hindi News / Dharam / Yearly Horoscope June 26 Born People Dont Start Any New Work Right Now Know What The Stars Say

फिलहाल शुरू ना करें कोई नया काम, जानें क्या कहते हैं 26 जून को जन्मे लोगों के सितारे

Yearly Horoscope June 26 Born People: मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है जो जन्म की तारीख से तय होता है। यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा। 26 जून को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। न्यूमरोलॉजी के […]

BY: Sailesh Chandra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Yearly Horoscope June 26 Born People: मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है जो जन्म की तारीख से तय होता है। यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा। 26 जून को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। न्यूमरोलॉजी के अनुसार 26 जून को जन्मे लोगों के स्वामी शनिदेव हैं। तो आइये न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह से जानते हैं कि 26 जून को जन्मे लोगों का साल 2024 कैसा रहेगा।

खास रहने वाला है ये साल

न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार 26 जून को जन्मे लोगों के लिए नया साल खास रहने वाला है। अगर सही दिशा में काम करेंगे तो ये साल आपके लिए भाग्योदय का साल भी साबित हो सकता है। इस वर्ष आप कोई शुभ कार्य भी पूरी करेंगे। पिछले काफी दिनों से आप जो मेहनत कर रहे हैं, जिसका फल आपको अभी तक नहीं मिला है, उन सभी कार्यों के फलीभूत होने का समय आ गया है।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 26 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

numerology

सफलता भरा रहेगा ये साल, जानें क्या कहते हैं 25 जून को जन्मे लोगों के सितारे

फिलहाल कोई नया काम शुरू ना करें

न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार आपने अब तक जितने भी काम किए हैं उन पर ही और ध्यान देने की जरूरत है। भविष्य के लिए प्लानिंग करें, लेकिन फिलहाल कोई नया काम शुरू ना करें। ऑफिस में भी आपका अपने सीनियर्स के साथ अनबन हो सकती है इसलिए संभल कर चलें। सेहत का ज्यादा ख्याल जरूर रखें। स्वास्थय ऊपर नीचे हो सकता है।

कठिनाइयों भरा रहने वाला है ये साल, जानें क्या कहते हैं 24 जून को जन्मे लोगों के सितारे

व्यक्तित्व और स्वभाव

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 वाले लोग प्रायः अन्तर्मुखी होते है। ये लोग प्रचार-प्रसार से दूर एकनिष्ठ होकर अपने काम करते हैं और हर बात पर गंभीरता से विचार करते हैं। ये प्रायः शांत चित्त, गंभीर और निश्छल होते हैं। इस मूलांक वाले लोग भी धीरे धीरे सफलता पाते हैं, इनके कामो में रूकावट भी आती है।

रहने वाला है शनि का प्रभाव, जानें क्या कहते हैं 22 जून को जन्मे लोगों के सितारे

Tags:

astrologyhoroscopeMoolankNumerology
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue