Yearly Horoscope June 26 Born People: मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है जो जन्म की तारीख से तय होता है। यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा। 26 जून को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। न्यूमरोलॉजी के अनुसार 26 जून को जन्मे लोगों के स्वामी शनिदेव हैं। तो आइये न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह से जानते हैं कि 26 जून को जन्मे लोगों का साल 2024 कैसा रहेगा।
न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार 26 जून को जन्मे लोगों के लिए नया साल खास रहने वाला है। अगर सही दिशा में काम करेंगे तो ये साल आपके लिए भाग्योदय का साल भी साबित हो सकता है। इस वर्ष आप कोई शुभ कार्य भी पूरी करेंगे। पिछले काफी दिनों से आप जो मेहनत कर रहे हैं, जिसका फल आपको अभी तक नहीं मिला है, उन सभी कार्यों के फलीभूत होने का समय आ गया है।
numerology
सफलता भरा रहेगा ये साल, जानें क्या कहते हैं 25 जून को जन्मे लोगों के सितारे
न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार आपने अब तक जितने भी काम किए हैं उन पर ही और ध्यान देने की जरूरत है। भविष्य के लिए प्लानिंग करें, लेकिन फिलहाल कोई नया काम शुरू ना करें। ऑफिस में भी आपका अपने सीनियर्स के साथ अनबन हो सकती है इसलिए संभल कर चलें। सेहत का ज्यादा ख्याल जरूर रखें। स्वास्थय ऊपर नीचे हो सकता है।
कठिनाइयों भरा रहने वाला है ये साल, जानें क्या कहते हैं 24 जून को जन्मे लोगों के सितारे
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 वाले लोग प्रायः अन्तर्मुखी होते है। ये लोग प्रचार-प्रसार से दूर एकनिष्ठ होकर अपने काम करते हैं और हर बात पर गंभीरता से विचार करते हैं। ये प्रायः शांत चित्त, गंभीर और निश्छल होते हैं। इस मूलांक वाले लोग भी धीरे धीरे सफलता पाते हैं, इनके कामो में रूकावट भी आती है।
रहने वाला है शनि का प्रभाव, जानें क्या कहते हैं 22 जून को जन्मे लोगों के सितारे