Hindi News / Dharam / Yearly Horoscope May 13 Born People Promotion Or Increment This Year Know What The Stars Say

इस साल हो सकता है प्रमोशन या इंक्रीमेंट, जानिए क्या कहते हैं 13 मई को जन्मे लोगों के सितारे

Yearly Horoscope May 13 Born People: मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है जो जन्म की तारीख से तय होता है। यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा। 13 मई को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होगा। न्यूमरोलॉजी के […]

BY: Sailesh Chandra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Yearly Horoscope May 13 Born People: मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है जो जन्म की तारीख से तय होता है। यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा। 13 मई को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होगा। न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक 13 के स्वामी राहु ग्रह हैं। तो आइये न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह से जानते हैं कि 13 मई को जन्मे लोगों का साल 2024 कैसा रहेगा।

यह साल नई शुरूआत लेकर आएगा

न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार सूर्य का साल होने के कारण ये साल 13 मई को जन्मे लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। नई शुरूआत लेकर आएगा, जिनको लेकर आप काफी उत्साहित रहेंगे। नया काम या बिजनेस करने की सोच रहे है तो इस साल शुरू कर लीजिए। लेकिन प्लानिंग के बिना कोई काम शुरू ना करें।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 29 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

May-13-Numerology

लकी साबित होने वाला है यह साल, जानिए क्या कहते हैं मूलांक 11 वालों के सितारे

हो सकता है प्रमोशन या इंक्रीमेंट

न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार आपके अच्छे कामों के कारण इस साल आपका समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा। नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन या इंक्रीमेंट हो सकता है। जो नए कॉन्टेक्ट्स आप बनाएंगे वो आपके लिए आने वाले समय में फायदेमंद साबित होंगे।

ना करें इस साल कोई बड़ा काम, जानिए क्या कहते हैं मूलांक 10 वालों के सितारे

परेशानियों से मिलेगा निजात

न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार लंबे समय से रुके काम आपके बन जाएंगे। पुरानी चली आ रही परेशानियों से भी आपको निजात मिलेगा। लाइफ में स्ट्रेस कम होगा, खुशियां और सुकून आएगा। जो आप सोचेंगे वो काम भी होगा और मनमुताबिक फल भी मिलेगा।

शनि करेंगे बेड़ा पार, जानिए क्या कहते है मूलांक 8 वालों के सितारे

व्यक्तित्व और स्वभाव

13 मई को जन्मे लोग समाज और राजनीति सभी प्रकार की जानकारी रखना पसंद करते है। ये बड़े ही मनमौजी होते है और इसलिए इन पर किसी भी संगति का प्रभाव जल्द पड़ जाता है जो इनके लिए कभी-कभी समस्या पैदा करता है। शिक्षा के मामले में काफी धनी होते है। अच्छी विद्या प्राप्त होने के बावजूद भी व्यवहार में गंभीरता न होने के कारण इसका खामियाजा भुगतना पड़ जाता है। ये समय के बड़े पक्के होते है। इसी वजह से इनको कई बार संघर्ष करना पड़ता है। ये शोध या अलग प्रकार के विषयों में काफी रूचि रखते है।

जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा यह साल

Tags:

astrologyhoroscopeNumerologyReligion
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue