संबंधित खबरें
अघोरीयों का रोंगटे खड़े कर देने वाला रहस्य, शवों के साथ करते हैं ऐसा काम, खाते हैं कच्चा मांस? जानें रहस्य
कैसा बीतेगा वृषभ राशि का साल 2025, टूट सकता है रिशता, झेल पड़ेगी बड़ी मुसिबतें! जानें कैसा रहेगा करियर?
इस मूलांक के जातक को आज छप्पर फाड़ कर हो सकता है मुनाफा, खुशीयों का बनेगा माहौल, जानें आज का अंक ज्योतीष!
Today Horoscope: इस एक राशि की किस्मत में आएगा भरपूर रोमांस तो वही इन 4 जातको को देना होगा कड़ा इम्तिहान, पढ़ें आज का राशिफल!
वो एकलौती तवायफ जिसके प्यार में पड़कर इन दो कट्टर 'ब्राह्मणों' ने कर लिया था इस्लाम कबूल, लेकिन फिर भी क्यों तरसे प्यार को?
कैसा होता है हिंदुओ का नर्क और वहीं जहन्नुम में इतना बुरा होता है रूह का हश्र…जीते-जी न सही लेकिन यहां होती है ऐसी हालत कि?
सुगन्धी अय्यर
क्या आप अपने कर्मों को सुधारने हेतु सभी के साथ अच्छे से व्यवहार करते हैं? कर्म की यह पारंपरुक अवधारणा पूरी तरह सही नहीं है अच्छे लोग हमेशा विजयी नहीं होते इसके लिए आपको आत्मविश्वास के साथ-साथ कुछ हद तक चुस्ती और हाजिरजवाबी की आवश्यकता भी पड़ती है।
आत्मविश्वास को अकसर अहंकर रूपी भावना के साथ जोड़ दिया जाता है। जबकि सच यही है कि जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी होती है वह योजनाएं बनाकर भी उन्हें कार्यांवित नहीं कर पाता उसे हमेशा अपने भीतर कोई ना कोई कमी नजर आती ही है फिर चाहे वह कितना ही सक्षम या आकर्षक क्यों ना हो। जब आपको अपनी क्षमता पर विश्वास नहीं होता तब आपके अंदर एक डर घर जाता है जो आपको पूर्ण रूप से खिलने नहीं देता। आत्मविश्वास ना होना या उसमें कनी होना आपके मौलिक स्वभाव के साथ संबंध रखता है अकसर लोग अपनी सीमाओं पर एकाग्र होने से इतना प्रेम कर लेते हैं कि उन्हें कुछ और नजर ही नहीं आता।
अपनी सीमाओं का ज्ञान होना अच्छ है यह आपके भीतर सकारात्मक परिवर्तन लाता है लेकिन इन्हें ही अपने जीवन की हकीकत मान लेना पूरी तरह गलत है। अपने ऊपर विश्वास ना होना आपकी ऊजार्ओं, आपके आभामंडल में से जुड़ जाता है जो ब्रह्मांड तक एक संकेत पहुंचाने लगता है। इस संकेत के माध्यम से ही आप हर नकारात्मक हालातों को अपने प्रति आकर्षित करने लगते हैं। यही वजह है कि हम अच्छे लड़कों को स्कूल, कॉलेज में बुरे लड़कों की बातों और उनकी हरकतों को शिकार होता देखते हैं वहीं अच्छी लड़कियों को अकसर दिल टूटने के दौर से गुजरना पड़ता है यह सब सिर्फ और सिर्फ आपके अपने ऊपर विश्वास की कमी के कारण ही होता है।
जब आप स्वयं को लेकर पूरे तरह विश्वासी हो जाते हैं आप अपने प्रति सकारात्मक हालातों को आकर्षित करते हैं। फिर भले ही वर्तमान समय में आप हालातों का लाभ ना भी उठा पा रहे हों कुछ कोशिश करने से यह भी मुमकिन हो सकता है।
जब आप आत्मविश्वास को महसू सकरने लगते हैं तब चीजें अपने आप काम करने लग जाती हैं। आपको इस बात पर विश्वास होना आवश्यक है कि सब कुछ बढ़िया है दैवीय शक्तियां अपने आप आपके लिए सब कुछ बेहतर करती जाएंगी।
Read More : 3000 किलो हेरोइन मामले में एनआईए ने अमृतसर में पूर्व अकाली नेता के घर ली तलाशी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.