होम / Pak exposed again in US पाक ने खुद को बताया आतंकवाद पीड़ित, अमेरिकी पूर्व सुरक्षा सलाहकार ने कहा, दोनों हाथ में लड्डू ले रखे, आर्थिक मदद बंद करो

Pak exposed again in US पाक ने खुद को बताया आतंकवाद पीड़ित, अमेरिकी पूर्व सुरक्षा सलाहकार ने कहा, दोनों हाथ में लड्डू ले रखे, आर्थिक मदद बंद करो

India News Editor • LAST UPDATED : October 7, 2021, 8:14 am IST

संबंधित खबरें

Pak exposed again in US
इंडिया न्यूज, न्यूयार्क:
पाकिस्तान ने एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र में प्रोपेगेंडा किया और खुद को आतंकवाद से पीड़ित देश बता डाला। हालांकि उसकी असलियत अब पूरी दुनिया जान चुकी है। अमेरिका और दूसरे देशों ने उसकी आर्थिक मदद बंद करने की सलाह दे रहे हैं। पाकिस्तान हर बार अमेरिका और दूसरे देशों से आर्थिक मदद लेने के लिए ऐसा प्रोपेगेंडा करता है। लेकिन इस बार पाक का यह दांव उल्टा पड़ गया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि पाकिस्तान लंबे समय से दोनों हाथ में लड्डू ले रखा है। उन्होंने सांसदों को सलाह दी है कि अब इस्लामाबाद को किसी तरह की नयी मदद नहीं दी जानी चाहिए। वहीं इस बीच संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पाकिस्तान, आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक तथा उसे बढ़ावा देने वाला देश है और खुद को इसका पीड़ित बताने का ढोंग करता है। साथ ही उसे हिंदू , ईसाई, सिख और बौद्ध सहित अपने सभी अल्पसंख्यकों का नस्ली सफाया करना बंद कर देना चाहिए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT