इंडिया न्यूज, कीव:
Russia Ukraine War 18th Day Updates रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में आज सुबह एक जगह हमला करने के बाद यूक्रेन के ल्वीव सिटी में स्थित मिलिट्री बेस पर कई हवाई हमले कर दिए और इन हमलों में 35 लोगों की मौत हो गई है। लवीव के गवर्नर मैक्सिम कोजित्सेकी ने एक फेसबुक पोस्ट में यह पुष्टि की। बताया कि इंटरनेशनल पीसकीपिंग एंड सिक्योरियी सेंटर बेस पर रविवार सुबह हुए हमले में 35 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो गई है। पहले यह आंकड़ा नौ बताया जा रहा था। कोजित्सेकी ने कहा कि हमले में मरने वालों की संख्या नौ से बढ़ कर 35 हो गई है और 134 लोग घायल हुए हैं।
रूस सेना ने इससे पहले यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिवस्क एयरबेस पर हमला कर दिया। द कीव इंडिपेंटेंड ने मेयर रुस्लान मार्टसिंकिव के हवाले से यह जानकारी दी। मार्टसिंकिव के अनुसार एयरबेस पर रूस ने लगातार दूसरे दिन हमला किया है। एहतियातन एयरबेस के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह जाने की हिदायत दी गई है। सुबह कीव में हमला किया था जहां सात लोगोें की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि आज रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग का 18वां दिन है। रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया था। अब तक यूक्रेन से लाखों लोग पलायन कर चुके हैं और हजारों बेघर हैं। रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर अपना कब्जा करने के लिए मिसाइल हमलों से लेकर गोले बरसा रहा है। उसकी सेनाएं यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के मकसद से लगातार आगे बढ़ रही हैं। उसने कीव पहुंचने के मकसद से हमले और तेज कर दिए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.