ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Traumatic Accident In America क्रिसमस परेड में भीड़ को रोंदते हुए गुजरी एसयूवी

Traumatic Accident In America क्रिसमस परेड में भीड़ को रोंदते हुए गुजरी एसयूवी

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : November 22, 2021, 11:08 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Traumatic Accident In America क्रिसमस परेड में भीड़ को रोंदते हुए गुजरी एसयूवी

Traumatic Accident In America

Traumatic Accident In America

इंडिया न्यूज, न्यूयार्क:अमेरिका में विस्कॉन्सिन के वुकेशा शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां क्रिसमस परेड के दौरान एक बेकाबू एसयूवी लोगों को रोंदते हुए परेड में गुजर गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है, हालांकि मौतों का आंकड़ा अभी नहीं बताया गया है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।  घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई।

यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा रहा है कि तेज रफ्तार एक एसयूवी डिवाइडरों को तोड़ते हुए परेड निकाल रहे लोगों को टक्कर मारती नजर आ रही है। लोगों ने पुलिस से कार चालक को गिरफ्तार करने और कार्रवाई करने की मांग की है।

हादसे की जानकारी देते हुए वुकेशा पुलिस प्रमुख डैन थॉम्पसन ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं बेकाबू वाहन को जब्त कर लिया गया है। लेकिन कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। पुलिस ने लोगों से घटनास्थल के पास नहीं जाने की अपील की है।

Traumatic Accident In America

लोगों में था काफी उत्साह और उमंग

बताया जाता है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने से इस परेड में काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे। 58वीं एनुअल क्रिसमस परेड दोपहर 2 बजे शुरू हुई, जिसे शाम बजे समाप्त होना था। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते परेड नहीं निकाली गई थी। परेड के दौरान लोगों में काफी उत्साह औरर उमंग था। वहीं परेड के आसपास भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन अचानक बेकाबू कार भीड़ में घुस गई, जिसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया।

Also Read : नवाब मलिक का एक और खुलासा, समीर वानखेड़े की फोटो साझा कर लिखा, कबूल है, कबूल है, समीर ये तूने क्या किया

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT