इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Ukraine Crisis Update रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) में युद्ध की आशंका के बीच अमेरिका ने भी दावा किया है रूस कल अलसुबह यूक्रेन पर हमला करेगा। अमेरिकी रक्षा सूत्रों का दावा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारतीय समयानुसार आज रात साढ़े 12 बजे हमले की आधिकारिक घोषणा करेंगे। इसके बाद आधी रात के बाद रूस के सैनिक यूक्रेन पर धावा बोल देंगे।
Ukraine Crisis Update
Also Read : Ukraine Crisis भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह, दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि रूस के सैनिक अपने युद्ध टैंकों के साथ बॉर्डर पार करने से पहले यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित सैन्य व अन्य सरकारी कमांड पर हवाई हमले करेंगे। वे इस दौरान कंट्रोल सेंटरोंं को भी निशाना बनाएंगे। अमेरिकी सूत्रों का कहना है कि रूस की पहली कोशिश कीव पर कब्जे की होगी।
अमेरिकी रक्षा सूत्र (american defence sources) के एक सीनियर अफसर ने मीडिया को बताया कि रूस अपनी सेना के बल पर यूक्रेन के दक्षिणी तट पर एक साथ भी अटैक कर सकता है। उन्होंने चेताया कि कल करीब तड़के तीन बजे रूस यूक्रेन पर आक्रमण कर देगा। यूक्रेन की पूर्वी सीमा के पास रूस के 126,000 से अधिक सैनिक हैं। इसके अलावा उत्तरी इलाके में बेलारूस में 80,000 सैनिक उसके अभ्यास में शामिल हैं।
अमेरिका ने कहा है कि अगर रूस से यूक्रेन पर युद्ध किया तो वह युप नहीं बैठेगा। इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका ऐलान कर चुका है कि वह यूक्रेन में अपना दूतावास बंद कर कर्मियों को पोलिश सीमा के निकट एक शहर में भेज देगा। इसी के साथ यूएस ने अमेरिकी नागरिकों को जल्द यूक्रेन छोड़ने व दूतावास के साथ पंजीकरण को कहा है।
Connect With Us : Twitter Facebook