संबंधित खबरें
महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 5 कर्मचारियों के मरने की खबर
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, टीडीएस प्रणाली को खत्म करने की भाजपा नेता की याचिका खारिज
सुरक्षाबलों की लगी लॉटरी, गरियाबंद एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों पर था करोड़ों का इनाम, 1 करोड़ के इनामी को भी किया ढेर
'पहले समझाएं, दूसरी बार होने पर…' मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर हाईकोर्ट ने दिया पुलिस को कड़ा आदेश
Earthquake In Assam:असम में आया 4.8 तीव्रता का भूकंप, जान-माल के नुकसान की अभी खबर नहीं
मौसम ने बदल ली करवट, जनवरी में ही घनी धुप की सौगात, ठंड हुई फीकी, जाने वेदर अपडेट
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
US President Threats Russian President Putin अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) ने रूस के यूक्रेन (ukraine) पर जारी आक्रमण को देखते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के अलावा दुनिया के अन्य ऐसे राष्ट्राध्यक्षों को भी चेतावनी दी है जो तानाशाह बनकर मासूम जिंदगियों लोगों के खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तानाशाहों को उनके किए की कीमत चुकानी पड़ेगी नहीं तो वे और परेशान करेंगे। बता दें कि यूक्रेन पर रूस के क्रस व मिसाइल हमले कल रात भी जारी रहे और राजधानी कीव पर बड़े हमले की रूस ने चेतावनी दी है।
रूस की ओर से क्रूज मिसाइल हमले में यूक्रेन के झाइतोमिर में चार लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन गृहमंत्री के सलाहकार एंटन गेराश्चेन्को ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि क्रूज मिसाइल से वहां स्थित एयरबेस को निशाना गया था। इसी के साथ यूक्रेन की राजधानी कीव पर कल रात होने के साथ ही फिर रूस ने हमले शुरू कर दिए। रात भर सायरन की आवाजें सूनी गई और और लोग दहशत में रहे। रूस ने कीव स्थित एक टेलीविजन टावर पर भी मिसाइल से किया हमला कर इसे उड़ा दिया। वहीं खार्किव के आवासीय क्षेत्र में बमबारी से आठ लोगों की मौत हो गई।
Also Read : Ukraine Crisis Today Updates : भारतीयों को लाने के लिए सी-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया रवाना
अमेरिका, कनाडा व पश्चिमी देशों द्वारा युद्ध के विरोध में रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने के बाद रूसी राष्टÑपति व्लादिमीर पुतिन को दुनिया भर में निंदा झेलनी पड़ रही है। कनाडा ने रूसी फलाइट्स के अपने हवाई अड्डों पर बैन करने के बाद अब बंदरगाहों पर भी रूस के पोतों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
वहां के परिवहन मंत्री ने कल यह ऐलान किया। अमेरिका ने भी रूसी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस प्रतिबंधित कर दिए हैं। बाइडेन ने यह ऐलान किया है। ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन सहित कई देश पुतिन की कड़ी कर रहे हैं। यूरोपीयन यूनियन ने रूस की स्थानीय मीडिया स्पुतनिक पर रोक लगा दी है। एपल ने भी रूस में अपने सभी उत्पादों की बिक्री बंद कर दी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.