होम / DU में अनाथ बच्चों को मिलेगी फ्री शिक्षा, फैसले का हुआ स्वागत

DU में अनाथ बच्चों को मिलेगी फ्री शिक्षा, फैसले का हुआ स्वागत

Roshan Kumar • LAST UPDATED : February 8, 2023, 11:36 am IST

दिल्ली (Free Education For Orphan Persons in DU):दिल्ली विश्वविद्यायल ने अनाथ बच्चों को फ्री शिक्षा देने का फैसला लिया है। DU के इस फैसले का हर जगह स्वागत हो रहा है। विश्वविद्यालय ने सभी कक्षाओं में अनाथ बच्चों के लिए सीटों के आरक्षण का प्रावधान किया है। एडमिशन के साथ-साथ अनाथ बच्चों के लिए हॉस्टल की सुविधा भी फ्री होगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक महाविद्यालयों में प्रत्येक कोर्स के लिए एक अनाथ छात्र तथा एक अनाथ छात्रा को मुफ़्त में शिक्षा देने का निर्णय लिया है। ABVP ने इस अति प्रशंसनीय निर्णय का स्वागत किया है। ABVP ने बयान जारी कर कहा “वह मानती है कि विश्वविद्यालय के इस निर्णय से शिक्षा की सुविधाओं से वंचित विद्यार्थी लाभान्वित होंगे एवं शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में कार्य कर सकेंगे।”

डूसू अध्यक्ष ने ख़ुशी जाहिर की

ABVP के राष्ट्रीय मंत्री मुस्तफा अली ने कहा, “अनाथ छात्रों हेतु लिया गया डीयू का फैसला स्वागत योग्य है। दिल्ली विश्वविद्यालय की उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर अनेक जरूरमंद छात्र देश के विकास में योगदान दे सकेंगे।” ABVP दिल्ली के प्रदेश मंत्री और डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने विश्वविद्यालय के इस कदम पर खुशी जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय के इस निर्णय को ऐतिहासिक तथा भारतीय संस्कृति को मजबूती प्रदान करने वाला निर्णय कहा है।

दीक्षांत समोरह में भारतीय कपड़े

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के 99वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को अंग्रेजी गाउन की जगह भारतीय अंगवस्त्र धारण करने के आग्रह का स्वागत किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपना दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है। जिसमें वर्षों से चली आ रही पाश्चात्य परम्परा के तहत अंग्रेजी गाउन पहनने की जगह भारतीय अंगवस्त्र पहनने का विश्वविद्यालय प्रशासन का आग्रह अपने आप में नया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली (ABVP) ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के 99वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को अंग्रेजी गाउन की जगह भारतीय अंगवस्त्र धारण करने के आग्रह का स्वागत किया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

गूगल पर 100 करोड़ रुपये का विज्ञापन खर्च करने वाली पहली पार्टी बनी बीजेपी
KKR VS PBKS Live Streaming: ईडन गार्डन में कोलकाता और पंजाब के बीच रोमांचक हो सकता है मुकाबला, जानें कब और कहां देखें-Indianews
हर टेक से पहले वोदका का शॉट लेते हैं Manoj Bajpayee! एक्टर ने किया मजेदार किस्से का खुलासा -Indianews
KKR VS PBKS Head-To-Head Record: अपने घर में पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी कोलकता, जानें किस टीम का पलड़ा भारी-Indianews
संदेशखाली मामले में CBI का कई ठिकानों पर रेड, छापेमारी के दौरान हथियार बरामद
Salman Khan फायरिंग केस में आया अपडेट, गिरफ्तार हुए हथियार सप्लायर को 30 अप्रैल तक हिरासत में भेजा -Indianews
KKR VS PBKS: ईडन गार्डन में कोलकाता को हरा वापसी करना चाहेगी पंजाब, जानें पिच का मिजाज-Indianews
ADVERTISEMENT