SSC MTS Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। एसएससी ने साल 2022 की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिए हैं। आयोग उम्मीवारों के एप्लीकेशन स्टेटस विभिन्न रीजन के लिए अलग-अलग जारी कर रही है। इसे लेकर एसएससी ने कर्नाटक-केरल रीजन में एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जल्द ही अन्य रीजन के एप्लीकेशन भी जारी किए जाएंगे।
एप्लीकेशन स्टेटस के द्वारा आप जान सकते हैं कि एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए उनका आवेदन आयोग ने स्वीकार किया है या निरस्त। आवेदन कि स्थिति चेक करने के लिए उम्मीदवार अपने सम्बन्धित रीजन की एसएससी की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद परीक्षा के एप्लीकेशन स्टेटस लिंक पर जाएं। फिर नये पेज पर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तिथि डालकर सबमिट करें। इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपने आवेदन की स्थिति देखने को मिल जाएगी। बता दें कि सएससी द्वारा सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिनके आवेदन को आयोग ने स्वीकार किए होंगे। वहीं, जिन उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त किए गए हैं, उन्हें अपने सम्बन्धित रीजन के लिए एसएससी के ऑफिस में संपर्क करना पड़ेगा।
जानकारी दे दें कि एसएससी द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा 2022 के पहले चरण यानि टियर 1 का आयोजन 2 मई से किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 2 मई से शुरू होगा और 19 मई तक चलेगा। फिर, दूसरा चरण 13 से 20 जून 2023 तक आयोजित होगा। आयोग प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने की तारीख से 7 दिन पहले जारी कर सकता है।
ये भी पढ़ें: रियलमी के इस फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं डील का लाभ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.