Central Agricultural University Vacancy 2023: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर कर रहें है, तो आपकी तलाश यहां पूरी हो सकती है। सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इंफाल ने बंपर पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। इन पदों पर भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट cau.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत इंस्टिट्यूट में 190 पद पर भर्ती की जाएगी।
क्या है आवेदन के लिए योग्यता
Job Vacancy
इस भर्ती के लिए प्रोफेसर से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक के पद शामिल हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सम्बंधित विषय में पीजी / पीएचडी डिग्री / यूजीसी / सीएसआईआर की नेट परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 है।
आयु सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले ओबीसी, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानक के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा सलेक्शन
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इतना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 57,700 रुपये से लेकर 1,44,200 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने योग्य उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर उसकी हार्ड कॉपी और जरूरी दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, लम्फेलपट, इंफाल, मणिपुर-795004 के पते पर रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट को चेक कर सकते हैं।
Also read: एम्स में होगी 3000 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई