JEE Admit Card 2026 Today!: जेईई मेंस सेशन 1 की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आ रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से JEE Main सेशन 1 का एडमिट कार्ड 2026 जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक एडमिट कार्ड की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन NTA के सूचना बुलेटिन के अनुसार, हॉल टिकट परीक्षा से लगभग तीन से चार दिन पहले उपलब्ध कराया जाता है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो JEE Main 2026 सेशन 1 का एडमिट कार्ड 17 या 18 जनवरी 2026 को जारी किया जा सकता है. यह केवल संभावित तारीख है, क्योंकि NTA ने अब तक इसे लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.
एडमिट कार्ड जारी होते हैं, लाखों उम्मीदवार एक साथ वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं, जिससे कई बार तकनीकी समस्याएं सामने आती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपना JEE Main 2026 हॉल टिकट डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.
JEE Main 2026 परीक्षा तिथियां और शिफ्ट डिटेल्स
JEE Main 2026 सेशन 1 की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. 21 से 24 जनवरी तक पेपर 1 (B.E./B.Tech) दो शिफ्ट में होगा. पेपर 2 (B.Arch/B.Planning) 29 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा.
JEE Main की वेबसाइट स्लो या क्रैश क्यों हो जाती है?
एडमिट कार्ड जारी होने के समय वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक सबसे बड़ा कारण होता है. इसके अलावा कुछ अन्य वजहें भी हो सकती हैं:
एक साथ लाखों लॉगिन (पीक ट्रैफिक)
अस्थाई सर्वर एरर
कमजोर इंटरनेट कनेक्शन
पुराने मोबाइल या ब्राउज़र का इस्तेमाल
एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय आने वाली आम समस्याएं
उम्मीदवारों को अक्सर इन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है:
गलत एप्लिकेशन नंबर या पासवर्ड
खाली या अधूरी PDF फाइल
लॉगिन पेज लोड न होना
सेशन टाइमआउट या 404 एरर
अगर NTA वेबसाइट काम न करे तो क्या करें?
अगर वेबसाइट स्लो है या खुल नहीं रही, तो ये उपाय अपनाएं:
देर रात या सुबह जल्दी (नॉन-पीक टाइम) में कोशिश करें.
बार-बार रिफ्रेश करने से बचें, 15–30 मिनट बाद दोबारा प्रयास करें.
Google Chrome, Firefox या Edge का अपडेटेड वर्जन इस्तेमाल करें.
ब्राउज़र की कैश और कुकीज़ क्लियर करें.
हमेशा सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
पासवर्ड भूल गए हैं? ऐसे करें रिकवर
अगर लॉगिन पासवर्ड याद नहीं है, तो:
ऑफिशियल लॉगिन पेज पर जाएं.
“Forgot Password” पर क्लिक करें.
रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर आए OTP से पासवर्ड रीसेट करें.
नया पासवर्ड बनाकर दोबारा लॉगिन करें
NTA हेल्पलाइन से कब संपर्क करें?
अगर निम्न समस्याएं लंबे समय तक बनी रहें, तो NTA हेल्पडेस्क से संपर्क करें:
24–48 घंटे बाद भी एडमिट कार्ड डाउनलोड न हो.
हॉल टिकट पर नाम, फोटो या परीक्षा केंद्र गलत हो.
पासवर्ड रीसेट नहीं हो पा रहा हो.
लिंक एक्टिव होने के बावजूद “No Record Found” दिखे.
NTA ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन उपलब्ध कराई है. सही जानकारी और थोड़े धैर्य के साथ आपकी समस्या जरूर हल हो जाएगी.