JEE Main IIT Success Story: राजस्थान के एक लड़के ने मेहनत और त्याग का उदाहरण पेश किया है. उन्होंने JEE Advanced की परीक्षा में AIR 26 हासिल की हैं.
JEE Success Story: कहा जाता है कि सफलता त्याग मांगती है. इस कथन को राजस्थान के झुंझुनू जिले के मयंक सोनी (Mayank Soni) ने अपने परिणामों से सच कर दिखाया है. JEE एडवांस्ड 2023 में ऑल इंडिया रैंक 26 (OBC कैटेगरी रैंक 2) हासिल कर मयंक न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे सीकर क्षेत्र के लिए गर्व का कारण बन गए हैं. वे इस साल JEE एडवांस्ड में सीकर के टॉप रैंक होल्डर भी रहे. फिलहाल अभी वह आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई कर रहे हैं.
मयंक एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता सरकारी कर्मचारी और माता गृहिणी हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद परिवार ने कभी उनके सपनों को छोटा नहीं होने दिया. मयंक अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं, जिन्होंने हर मुश्किल दौर में उनका हौसला बनाए रखा.
रिजल्ट के दिन को याद करते हुए मयंक कहते हैं कि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था. उन्हें टॉप 100 रैंक की उम्मीद थी, लेकिन टॉप 30 में जगह बनाना उनके लिए भी हैरान करने वाला था. रिजल्ट आते ही शिक्षकों के फोन और बधाइयों ने इस खुशी को और खास बना दिया. उनके माता-पिता की आंखों में गर्व और खुशी साफ झलक रही थी.
स्वभाव से शांत और संकोची मयंक मेहनत और स्मार्ट स्टडी में विश्वास रखते हैं. उन्होंने 10वीं से ही पढ़ाई शुरू की और तीन साल तक वहीं तैयारी की. 10वीं में 94% और 12वीं में 96% अंक लाने वाले मयंक का स्टडी प्लान बेहद सरल लेकिन सख्त था. क्लास के अलावा रोज़ 7–8 घंटे की सेल्फ-स्टडी, नियमित रिवीजन, होमवर्क और पुराने चैप्टर्स के सवाल यही उनकी तैयारी की रीढ़ रहे.
मयंक मानते हैं कि शिक्षकों के सहयोग के बिना यह रैंक संभव नहीं थी. क्लास में ही डाउट क्लियर होना, मजबूत नोट्स और प्रभावी टेस्ट सीरीज़ ने उनकी कमजोरियों को पहचानने में मदद की. काउंसलिंग सेशन ने उन्हें कठिन समय में मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखा.
मयंक ने अपनी JEE तैयारी के दौरान कई व्यक्तिगत इच्छाओं को पीछे छोड़ दिया. यहां तक कि ओलंपियाड टॉपर्स के लिए प्रस्तावित सिंगापुर ट्रिप भी उन्होंने सिर्फ़ पढ़ाई के लिए छोड़ दी. यह त्याग आज उनकी सफलता की सबसे बड़ी पहचान बन गया है.
जेईई एडवांस्ड 2023 में 26वीं रैंक लाने वाले मयंक अभी फिलहाल IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. उनका मानना है कि IIT का एक्सपोज़र उन्हें अपने भविष्य की सही दिशा चुनने में मदद करेगा. उनकी कहानी उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो IIT-JEE का सपना देखते हैं. उनकी सफलता यह सिखाती है कि अनुशासन, निरंतर मेहनत और त्याग के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
Ayush Badoni In Team India: आयुष बडोनी को टीम इंडिया में पहली बार मौका दिए…
Priyanka Nick Golden Globes 2026: गोल्डन ग्लोब 2026 के रेड कार्पेट पर एक बार फिर…
US Visa Rule: आंकड़ों की मानें तो यह कार्रवाई पिछले साल के मुकाबले दोगुने से…
Alyssa Healy Retirement: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला…
Darbhanga Maharani: दरभंगा महाराज रियासत की आखिरी महारानी कामसुंदरी देवी का निधन हो गया है.…
Trump Tariff: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया कि ईरान के…