Hindi News / Education / Marks Of 9th 10th And 11th Will Be Added To The 12th Result Government Has Given The Proposal

9वीं, 10वीं और 11वीं के अंक जुड़ेंगे 12वीं के रिजल्ट में! सरकार ने दिया प्रस्ताव

Marks of 9th, 10th and 11th will be added to the 12th result! Government has given the proposal। 9वीं, 10वीं और 11वीं के अंक जुड़ेंगे 12वीं के रिजल्ट में! सरकार ने दिया प्रस्ताव-IndiaNews

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Board Exam : कक्षा 9वीं से 11वीं तक के परफॉर्मेंस को भी अब कक्षा 12वीं के अंतिम अंकों में शामिल किया जा सकता है। परख रिपोर्ट में सरकार को यह प्रस्ताव दिया गया है। पिछले साल 32 स्कूल बोर्ड से चर्चा के बाद परख ने इसी महीने शिक्षा मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें स्कूल बोर्ड के मूल्यांकन को संरेखित करने के उपायों की सिफारिश की गई है।

12वीं के रिपोर्ट कार्ड में 9वीं, 10वीं और 11वीं के प्रदर्शन को शामिल करें

परख रिपोर्ट में कई सिफारिशें की गई हैं। इनमें सबसे प्रमुख है 12वीं के रिपोर्ट कार्ड में 9वीं, 10वीं और 11वीं के प्रदर्शन को शामिल करने का सुझाव दिआ गया है। इसमें कहा गया है कि 9वीं के अंकों को 15%, 10वीं के अंकों को 20%, 11वीं के अंकों को 25% और 12वीं के अंकों को 40% वेटेज दिया जाए। इसके अलावा, 12वीं के रिपोर्ट कार्ड में संयुक्त मूल्यांकन फॉर्मेटिव असेसमेंट (होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड, ग्रुप डिस्कशन, प्रोजेक्ट) और समेटिव असेसमेंट (टर्म एग्जाम) का भी वेटेज होगा।

NEET UG 2025: एक दिन-एक पाली में कराई जाएगी परीक्षा, पेपर-पेन मोड में होगी इस तरह आयोजित!

Exams

J&K Police Constable Bharti 2024: जम्मू-कश्मीर में कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

पिछले साल हुई थी ‘परख’ की स्थापना

रिपोर्ट में कहा गया है कि कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं की परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और कक्षाओं में नियमित रहने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं में इसका लाभ मिलना चाहिए। यह सिफारिश NCERT की इकाई परख ने की है। जिसकी स्थापना पिछले साल हुई थी। नई शिक्षा नीति में इस इकाई का भी जिक्र है। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि कक्षा 9 में अंतिम स्कोर का 70% फॉर्मेटिव असेसमेंट और 30% समेटिव असेसमेंट से लिया जाना चाहिए। इसी तरह कक्षा 10वीं में 50-50%, कक्षा 11वीं में 40-60 और कक्षा 12वीं में 30-70% की गणना होनी चाहिए।

राज्य स्कूल बोर्ड से होगी चर्चा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय इस रिपोर्ट को सभी राज्य स्कूल बोर्ड के साथ साझा करेगा। ताकि सभी इस पर अपनी राय दे सकें। अगर सभी सहमत होते हैं तो इस रिपोर्ट को जल्द ही लागू किया जा सकता है।

Post Office GDS Recruitment 2024: 10वीं पास छात्रों के लिए 44,228 पदों पर भर्ती,  5 अगस्त तक आखिरी मौका   

Tags:

India newsNCERTNew Education Policyइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue