Hindi News / Education / New Academic Session In Bhopal 2023

New Academic Session in Bhopal 2023: सरकारी स्कूलों में भी हुई नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत, 30% सिलेबस कराना होगा पूरा

New Academic Session in Bhopal 2023: मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने अपनी पहली क्लास अटेंड की। वहीं अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को 25 से 30% सिलेबस पूरा करना होगा। बता दें कि पहले सरकारी स्कूलों में परीक्षा के बाद रिजल्ट घोषित होते […]

BY: Mohini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

New Academic Session in Bhopal 2023: मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने अपनी पहली क्लास अटेंड की। वहीं अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को 25 से 30% सिलेबस पूरा करना होगा। बता दें कि पहले सरकारी स्कूलों में परीक्षा के बाद रिजल्ट घोषित होते ही बच्चों की छुट्टियां कर दी जाती थी। लेकिन अब निजी स्कूलों की तरह ही परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने ही क्लास शुरू हो गई हैं। जिसमें नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के अनुसार अब नई क्लास का 25 से 30% सिलेबस डेढ़ महीने की छुट्टियों से पहले पूरा कराना होगा।

वहीं बच्चे भी अपने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को लेकर उत्साहित नजर आए। पहले दिन खुशी-खुशी स्कूलों में पहुंचे। पहले दिन छात्र छात्राओं का शिक्षकों ने स्वागत भी किया। करीब 23 दिनों तक छात्र छात्राओं की कक्षाएं लगेगी। जिसमें शिक्षक छात्र-छात्राओं का 20 से 25% तक सिलेबस पूरा करेंगे। जिसके बाद छात्र-छात्राओं को गर्मियों की छुटियों के लिए होमवर्क दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स पर खूब बरसेगा पैसा, BSEB की ओर से मिलने वाला इनाम चौंका देगा

NCERT

सफल हुआ प्रयोग

मध्यप्रदेश में भी निजी स्कूलों की तर्ज पर अब गर्मियों की छुट्टियों से पहले 1 महीने कक्षाएं लगाए जाने की शुरुआत हो चुकी है। और यह प्रयोग सफल भी हुआ है। करीब 1 महीने तक चलने वाली कक्षाओं में छात्र छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म कॉपी-किताबें और सिलेबस दिया जाता है। अब देखना होगा कि गर्मियों की छुट्टियों से पहले छात्र-छात्राओं को दो से तीन यूनिट का सिलेबस पूरा हो पाता है या नहीं। जिससे छात्र छात्राओं को घर के लिए होमवर्क दिया जा सकें। बच्चों का 10% सिलेबस पूरा होने से शुरुआत में होने वाली परीक्षाओं में मदद मिलेगी।

1 मई से मिलेगी गर्मियों की छुट्टियां

मध्यप्रदेश में छात्र-छात्राओं की करीब डेढ़ महीने की गर्मियों की छुट्टियां दी जाएगी। गर्मियों की छुट्टियों की तिथि भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा घोषित कर दी गई है। 01 मई से 14 जून तक छात्र-छात्राओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलेगा। जिसके बाद विधिवत स्कूलों को खोल दिया जाएगा। वहीं टीचरों को भी 1 मई से 9 जून तक अवकाश दिया जाएगा।

Also read: शुरू होने वाली है यूपी कांस्टेबल के 3700 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया,जाने पूरी डिटेल्स

Tags:

careereducationgovernment schoolJOBSMadhya Pradeshstudents
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue