ADVERTISEMENT
होम / एजुकेशन / ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, आईटीआई पास इन छात्रों को मिलेगा मौका

ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, आईटीआई पास इन छात्रों को मिलेगा मौका

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : November 23, 2022, 11:43 am IST
ADVERTISEMENT
ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, आईटीआई पास इन छात्रों को मिलेगा मौका

ONGC Recruitment 2022

(इंडिया न्यूज़, ONGC Recruitment 2022): तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) ने विभिन्न ट्रेडों में 64 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए पांच दिसंबर 2022 तक या उससे पहले ongcindia.com पर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त योग्यता के साथ आईटीआई / स्नातक सहित विशिष्ट शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए सचिवीय सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (कोपा), इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, कार्यालय सहायक, लेखाकार और अन्य सहित विभिन्न ट्रेडों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अपरेंटिस की नियुक्ति के लिए चयन योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों और मेरिट ड्रा के आधार पर होगा।

शैक्षिक योग्यता

  • सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस / स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी) में आईटीआई।
  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में आईटीआई।
  • इलेक्ट्रीशियन- इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई।
  • फिटर- फिटर ट्रेड में आईटीआई।
  • मशीनिस्ट- मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई।
  • ऑफिस असिस्टेंट- सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से बैचलर इन बी.ए. या सरकार से B.B.A
  • लेखाकार- सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक (स्नातक)।
  • वेल्डर- वेल्डर ट्रेड में आईटीआई
  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड में आईटीआईलेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)- लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) ट्रेड में आईटीआई
  • रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक- रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई
  • वायरमैन- वायरमैन ट्रेड में आईटीआई
  • प्लंबर- प्लंबर ट्रेड में आईटीआई

इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती 

सचिवीय सहायक – 05
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग – 05
इलेक्ट्रीशियन – 09
फिटर – 07
मशीनिस्ट- 03
ऑफिस असिस्टेंट – 14
लेखाकार – 07
वेल्डर – 03
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 03
प्रयोगशाला सहायक (रासायनिक संयंत्र) – 02
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक – 02
वायरमैन – 02
प्लंबर – 02

Tags:

Government Jobs Hindi News">Government Jobs News in HindiJOBSjobs 2023Jobs News in Hindijobs updatelatest jobsONGCsarkari jobssarkari naukari

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT