Prasar Bharti (DD News) Recruitment 2023: यदि आप 12वीं पास हैं और एक अच्छे संस्थान में नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती हैं। बता दें कि प्रसार भारती ने वीडियोग्राफर पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। वे कैंडिडेट्स जो दूरदर्शन न्यूज यानी (डीडी न्यूज) के इन पद पर अप्लाई करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि ये भर्तियां कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और इसमें चयनित हुए उम्मीदवारों को नई दिल्ली में जॉइनिंग मिलेगी। यानी उसे नई दिल्ली में काम करना होगा। इन पद के बारे में जारी नोटिस में कहा गया है कि कैंडिडेट्स रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 15 दिन के अंदर आवेदन कर दें।
Prasar Bharti (DD News) Recruitment 2023
इस दिन जारी हुआ था विज्ञापन
इस भर्ती के लिए विज्ञापन वेबसाइट पर 18 अप्रैल को जारी हुआ था। अगर उम्मीदवार को आवेदन करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वे इस ईमेल एड्रेस पर जो समस्या आ रही है उसका स्क्रीनशॉट लेकर मेल कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए ईमेल एड्रेस ये है – hrcell413@gmail.com. आवेदन करने के पहले एरर का स्क्रीनशॉट जरूर ले लें।
आवेदन के लिए योग्यता
इन पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 12वीं पास है. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास सिनेमेटोग्राफी या वीडियोग्राफी में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से डिग्री या डिप्लोमा भी होना चाहिए। एवं उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास MOJO का अनुभव है और जिन्होंने शॉर्ट फिल्म मेकिंग कोर्स अटेंड किया हुआ है।
आवेदन के लिए आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की एज लिमिट 40 वर्ष है। तारीख की गणना नोटिस रिलीज होने की डेट से की जाएगी। इसके साथ ही वीडियोग्राफी या सिनेमेटोग्राफी की फील्ड में कम से कम पांच साल का अनुभव भी उम्मीदवार को होना चाहिए।
इतनी होगी सैलरी
इस भर्ती के माध्यम से कुल 41 पदों पर भर्ती की जाएगी और चयनित होने पर उम्मीदवारों को 40,000 रुपये महीने तक सैलरी मिलेगी। ये भर्ती दो साल के लिए है। अधिक जानकारी के लिए आप नोटिस चेक कर सकते हैं।