Vaccancy in SAI: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने देश के खेल ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 26 अलग-अलग खेलों में 323 असिस्टेंट कोच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती प्रक्रिया युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधीन की जा रही है. SAI की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, चयनित कोचों की तैनाती देशभर में स्थित रीजनल सेंटर्स, नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) और अन्य प्रशिक्षण केंद्रों में की जाएगी. इस भर्ती के जरिए जमीनी स्तर से लेकर उच्च प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग सपोर्ट देने पर जोर दिया गया है.
इस अभियान में एथलेटिक्स, शूटिंग, स्विमिंग, कुश्ती, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबॉल, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक और तीरंदाजी सहित कई खेल शामिल हैं. पदों की संख्या के लिहाज से एथलेटिक्स और शूटिंग में सबसे अधिक अवसर उपलब्ध हैं, जबकि स्विमिंग, कुश्ती और बॉक्सिंग में भी अच्छी-खासी वैकेंसी निकाली गई है.
कितनी होगी सैलरी?
असिस्टेंट कोच का पद SAI कोचिंग कैडर में ग्रुप ‘बी’ का प्रारंभिक स्तर माना जाता है. चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-6 वेतनमान के तहत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा, साथ ही केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
योग्यता क्या क्या हो?
योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास SAI के एनएसएनआईएस, पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी संस्थान से समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है. वहीं, ओलंपिक, एशियाई खेल या विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ी और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता भी निर्धारित शर्तों के तहत आवेदन के पात्र होंगे.
दो चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को कोचिंग एबिलिटी टेस्ट देना होगा. भर्ती में भारत सरकार की आरक्षण नीति लागू की जाएगी, जिसमें हर खेल में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान भी शामिल है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर SAI की आधिकारिक वेबसाइट https://sportsauthorityofindia.nic.in/sai_new/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.