संबंधित खबरें
NEET UG 2025: एक दिन-एक पाली में कराई जाएगी परीक्षा, पेपर-पेन मोड में होगी इस तरह आयोजित!
UGC NET Exam: छात्रों को एक और झटका! 15 जनवरी हो होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, जानिए क्या होगी नई तिथि
NEET दिए बिना भी अब मेडिकल फील्ड में बना सकते है करियर, बस करना होगा इन 5 कोर्सेस में से कोई एक और फिर तगड़ी होगी कमाई
200 साल में भारत का कोना-कोना चुन ले गए थे अंग्रेज, सच सुन चौंक जाएंगे आप!
SBI Clerk Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली बंपर भर्तियां, भूलकर भी न छोड़ें यह सुनहरा मौका, जानें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
सीआईएसएफ ने 29वीं अंतर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 जीती
इंडिया न्यूज।
UGC: Updats यूजीसी ने उच्च शिक्षा (higher education) में बदलाव करने योजना बनाई है। इसके लिए जल्द नई गाइडलाइन जारी होगीं। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्च शिक्षा संस्थानों में मल्टी डिसिप्लिनरी सिस्टम(multi disciplinary system) को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी योजनाओं के लिए ड्राफ्ट गाइडलाइन(new guideline for ugc admmision) यानी मसौदा दिशा-निर्देश तैयार किए हैं।
इस मसौदे को जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसके लागू होने के बाद देश में उच्च शिक्षा का ढांचा पूरी तरह से बदल जाएगा। नए मसौदे के अनुसार, देश में यूजीसी की ओर से ड्यूल डिग्री प्रोग्राम, क्रेडिट स्कोर सिस्टम और मल्टी-डिसिप्लिनरी एजुकेशन सिस्टम को लागू किया जाएगा। इस मसौदे को अप्रैल-मई 2022 तक मंजूरी मिल सकती है। हालांकि, इसे लागू करने के लिए 2035 तक समय-सीमा तय की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्च शिक्षा संस्थानों में मल्टी डिसिप्लिनरी सिस्टम को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी योजनाओं के लिए ड्राफ्ट गाइडलाइन यानी मसौदा दिशा-निर्देश तैयार किए हैं। ये बदलाव, नई शिक्षा नीति 2020 की घोषणाओं के अनुरूप हैं। इन दिशा-निदेर्शों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। जब इन्हें मंजूरी दे दी जाएगी तो एक ही समय में दोहरी डिग्री पाने की संभावना बन जाएगी। सरकार भविष्य की जरूरतों के अनुसार, उच्च शिक्षा में बड़े बदलाव करने की ओर अग्रसर है।
यूजीसी की ड्राफ्ट गाइडलाइन के अनुसार, उच्च शिक्षा संस्थानों के पास मल्टी डिसिप्लिनरी प्रणाली को अपनाने के विभिन्न तरीके होंगे। विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेज भी मल्टी डिसिप्लिनरी शिक्षा प्रदान करके डिग्री देने वाले स्वायत्त यानी आटोनॉमस कॉलेज बन सकते हैं। वहीं, कॉलेजों या विश्वविद्यालयों के पास भी दोहरी डिग्री प्रदान करने के लिए कोलेब्रेशन करने का विकल्प भी होगा। ड्राफ्ट गाइडलाइंस में कहा गया है कि एक बार दाखिला लेने के बाद छात्र पहली डिग्री उसी संस्थान में प्राप्त करेंगे जबकि दूसरी डिग्री उस संस्थान के सहयोगी या पार्टनर संस्थान से दूसरी डिग्री बना किसी अलग प्रवेश प्रक्रिया के कर सकेंगे।
अगर कोई छात्र आईआईटी से बीटेक कर रहा है और उस आईआईटी का दिल्ली विश्वविद्यालय से सहयोग समझौता है तो वह छात्र बिना किसी प्रवेश-प्रक्रिया के दिल्ली विश्वविद्यालय से किसी अन्य पाठ्यक्रम में भी डिग्री प्राप्त कर सकता है। एनईपी इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि सभी संबद्ध कॉलेज 2035 तक डिग्री प्रदान करने वाले बहु-विषयक स्वायत्त संस्थान बन जाएंगे। इससे सरकार छात्रों के लिए ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा को लागू करने में सक्षम होगी। यह कॉलेजों को अधिक विविध विषय बनाएगा और ऑनलाइन शिक्षा की दिशा में अधिक अवसर और खंड प्रदान करेगा।
Read More: NEET: Admission Registration Begins नीट: दाखिले के पंजीकरण शुरू
2035 तक सभी संबद्ध कॉलेजों को डिग्री प्रदान करने वाले मल्टी डिसिप्लिनरी स्वायत्त संस्थानों में बदलना।
मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च इंटेंसिव यूनिवर्सिटीज (आरयू) तैयार करना।
मल्टी डिसिप्लिनरी टीचिंग इंटेंसिव यूनिवर्सिटीज (टीयू) तैयार करना।
विश्वविद्यालयों में आपसी सहयोग और समझौतों के तहत दोहरी डिग्री कार्यक्रम की पेशकश करने की छूट।
समान क्षेत्र के कॉलेजों के समूहों को आपसी समझौते के तहत डीम्ड विश्वविद्यालय में बदलने की अनुमति।
विभागों और विषयों को आपस में जोड़कर संस्थाओं को अकादमिक तौर पर मजबूती देना।
Read More: NO SMOKING: धूम्रपान निषेध
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.