ADVERTISEMENT
होम / एजुकेशन / UTSAH Portal: अब यूजीसी वेबसाइट का नाम होगा उत्साह पोर्टल, आयोग के अध्यक्ष आज करेंगे लॉन्च

UTSAH Portal: अब यूजीसी वेबसाइट का नाम होगा उत्साह पोर्टल, आयोग के अध्यक्ष आज करेंगे लॉन्च

BY: Mohini • LAST UPDATED : May 15, 2023, 2:05 pm IST
ADVERTISEMENT
UTSAH Portal: अब यूजीसी वेबसाइट का नाम होगा उत्साह पोर्टल, आयोग के अध्यक्ष आज करेंगे लॉन्च

UGC Website Now Utsah Portal

India News  (इंडिया न्यूज) UGC Website Now Utsah Portal, दिल्ली: विश्व विद्यालय अनुदान आयोग आज यानी 15 मई को यूजीसी का नया पोर्टल UTSAH लॉन्च करने जा रहा है यानी अब से यूजीसी का नाम उत्साह होने जा रहा है। हाल ही में इस बात की घोषणा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार (UGC Chairman) ने किया। उत्साह पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत योजनाओं की जानकारी, लागू करने से लेकर उसको ट्रैक किया जा सकेगा। प्रोफेसर कुमार ने बताया कि यूजीसी की वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रि-डिजाइन किया जा रहा है।

उत्साह पोर्टल: अब इस पर मिलेगी जानकारी

बता दें इस पोर्टल पर भारतीय परंपरा पर आधारित कार्स, पाठ्यक्रम, डिजिटल लर्निंग, आउटकम व रिजल्ट से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही यहां अभ्यर्थी विश्वविद्यालयों में निकलने वाली प्रोफेसर के पदों पर रिक्तियां व भर्ती से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। एनईपी का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन में तब्दील करना है।

इसके अलावा इटर्नशिप, स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। एवं क्वालिटी हायर एजुकेशन , विश्वविद्यालय और कॉलेजों का ट्रांसफोर्म,स्किल डेवलपमेन्ट, इंटरर्नशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, कोर्स, विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रम, रैग्यूलेशन, प्लेसमेंट, विदेशी विश्वविद्यालय आदि की अलग-अलग विस्तार से जानकारियां मिल सकेंगी। पोर्टल को विश्वविद्यालयों, प्रोफेसर और छात्रों की सुविधा के हिसाब से तैयार किया गया है, ताकि वे सभी अपनी जरूरत के आधार पर जानकारियों को समझ सकें।

Also Read: एमपी बोर्ड 5वीं,8वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, एक बार फिर बेटियों का जलवा रहा बरक़रार

Tags:

careereducationEducation News in HindiJOBSLatest Hindi NewsNETsarkari resultUGCUGC NETUP News​यूजीसी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT