India News (इंडिया न्यूज), UBSE Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों को नतीजे का इंतजार खत्म होने वाला है। बोड के द्वारा मंगलवार 30 अप्रैल) को घोषित किया जाएगा। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस साल यूके बोर्ड का दसवीं या बारहवीं का परीक्षा दिया हो, वे नतीजे जारी होने के बाद इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। आज दोनों ही क्लास के नतीजे जारी किए जाएंगे। वहीं अपडेट के लिए समय-समय पर उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in को चेक करते रहें।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यूके बोर्ड के नतीजे मंगलवार सुबह 11.30 बजे जारी किए जाएंगे। इस समय ही आधिकारक लिंक एक्टिव होगा। जिसके लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। वहीं इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 के बीच किया गया था। दरअसल इस साल यूके बोर्ड के नतीजे पिछली साल की तुलना में जल्दी जारी किए जा रहे हैं। इस बार रिजल्ट अप्रैल महीने में ही आ रहा है जबकि पिछली बार मई महीने की 25 तारीख को परिणाम घोषित हुए थे। वहीं पिछली साल के नतीजों की बात करें तो कक्षा दसवीं का परिणाम ज्यादा अच्छा रहा था, जिसमें कुल 85.17 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की थी। वहीं बारहवीं का कुल पास प्रतिशत 80.98 फीसदी था।
UBSE Board Result 2024
HP Board 12th Result: हिमाचल बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, फिर लड़कियों ने मारी बाजी -India News
UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा तारीख बदली, जानें ये है कारण -India News