India News (इंडिया न्यूज), APAAR ID: अगर आप छात्र हैं तो आपके लिए अहम खबर है। इन दिनों देश में अपार आईडी की बहुत चर्चा हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये है क्या। कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि यह किनके लिए है क्या सभी को बनाना है आदी। तो चलिए इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं। सबसे पहले यह जान लें कि APAAR ID यानि ऑटोमेटिक परमानेंट एकैडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है। यह नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 में हुए बदलावों तहत बनाया जाएगा। गौरतलब है कि APAAR ID ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट ID’ का ही हिस्सा है। हाल ही में कई राज्य सरकारों की ओर से स्कूलों से इस आईडी को क्रिएट करने के लिए स्टूडेंट्स के पेरेंट्स की इजाजत लेने के लिए गुजारिश की गई है।
अहम जानकारी
- देश के सभी स्टूडेंट्स के लिए APAAR ID एक स्पेशल ID सिस्टम बनने वाला है।
- इसके तहत बचपन से पढ़ाई का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा।
- प्री-पाइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक एक स्टूडेंट का पूरा एकेडमिक रिकॉर्ड दर्ज होगा।
- अपार (APAAR) के माध्यम से एक ऐसा डिजिटल सिस्टम भी क्रिएट होगा, जिसमें स्टूडेंट्स अपने डाक्यूमेंट्स और अचीवमेंट्स जैसे कि रिजल्ट, रिपोर्ट कार्ड वगैरह स्टोर करके रख पाएंगे।
अपार का उद्देश्य
- राज्य सरकारों को लिटरेसी रेट, डॉप आउट रेट और अन्य आंकड़ें जानने में मदद होगी।
- APAAR के माध्यम से फ्रॉड और और डुप्लीकेट एजुकेशनल सर्टिफिकेट बनने के अपराध से बचे।
कैसे काम करेगी APAAR ID
हर छात्र के पास अपनी अलग एक APAAR ID होगी। यह एकैडमिक बैंक क्रेडिट से लिंक होगा। इसे आप डिजिटल स्टोर हाउस कह सकते हैं। छात्र लर्निंग जर्नी के दौरान जुटाए गए सभी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन को संभाल कर रख लेंगे। इसके तहत अगर कोई छात्र कभी स्कूल बदलेगा तो उसका पूरा डेटा एकैडमिक बैंक क्रेडिट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस तरह के बदलाव APAAR ID के जरिए देखे जा सकेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.