होम / गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ, 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ, 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

Garima Srivastav • LAST UPDATED : December 8, 2022, 4:42 pm IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं वहीं हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के जयराम ठाकुर ने अपनी हार स्वीकार कर ली है, अब इन दोनों प्रदेशों में नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है गुजरात में भारतीय जनत पार्टी सातवीं बार जीत हासिल करती दिख रही है. अब तक के चुनाव परिणाम के मुताबिक भाजपा को गुजरात में बहुमत मिल गया है और भारतीय जनता पार्टी सरकार के गठन की तैयारियों में जुट गई है और इन सबके बीच ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ऐलान किया है कि गुजरात में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा और भूपेंद्र भाई पटेल को ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया जाएगा।

राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री शपथग्रहण करेंगे. गुजरात के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर हैलीपैड ग्रांउंड पर होगा.
इस दौरान सीआर पाटिल ने ये बात भी कही कि कांग्रेस को सोचना चाहिए कि वो राष्ट्रीय पाट्री थी, जो अब धीरे धीरे खत्म हो रही है. आम आमदी पार्टी का यहां कुछ था नहीं. उनकी तरफ से इस तरह के वादे किए गए, जो जमीन पर नहीं उतर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT